झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः सांसद संजय सेठ ने किया मतदान, मतदान प्रतिशत बढ़ने की जताई उम्मीद - तीसरे चरण के मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के मतदान के तहत रांची सांसद संजय सेठ ने मतदान किया. मतदान के साथ ही उन्होंने जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार मतदान का प्रतिशत जरूर बढ़ेगा.

MP Sanjay Seth
सांसद संजय सेठ

By

Published : Dec 12, 2019, 9:38 AM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के तहत वोटिंग जारी है. वहीं, रांची सांसद संजय सेठ ने क्षेत्र के ओटीसी ग्राउंड स्थित संत कोलंबस स्कूल के बूथ में अपना मतदान किया. जिसके बाद उन्होंने जनता से वोट की अपील भी की. उन्होंले लोगों से बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेकर मतदान करने की बात कही.

ये भी पढ़ें-BJP और AJSU ने मिलकर देश को लूटा, सरकार बनी तो लागू करेंगे 75 प्रतिशत आरक्षण- हेमंत सोरेन


इसके अलावा संजय सेठ ने सोशल मीडिया पर मतदान करने के बाद अपनी फोटो शेयर. जहां उन्होंने कहा कि सभी को अपने मत का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने पहले मतदान फिर जलपान का संदेश देते हुए कहा कि ठंड के समय में भी खासा उत्साह का माहौल है और लगातार लोग मतदान करने आ रहे हैं. वहीं, उन्होंने उम्मीद जताई है कि मतदान का प्रतिशत इस लोकतंत्र के महापर्व में जरूर बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details