झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका विस उपचुनाव में बीजेपी की होगी जीत, हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल: समीर उरांव - mp Sameer Oraon's reaction to Jharkhand by election

झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने झारखंड के दोनों सीटों सीटों पर हुए उपचुनाव पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि दुमका से लुईस मरांडी जीतेंगी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन दुमका से जेएमएम उम्मीदवार हैं, वह हार रहे हैं.

mp-sameer-oraon-claimed-victory-in-both-seats-in-jharkhand
उपचुनाव पर समीर उरांव की प्रतिक्रिया

By

Published : Nov 10, 2020, 4:18 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सह अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि झारखंड में बेरमो और दुमका में विधानसभा उपचुनाव हुए था, जिसके नतीजे आने शुरू हो गए हैं, दुमका में हमलोग आगे चल रहे हैं और जीतेंगे.

सांसद समीर उरांव से खास बातचीत


समीर उरांव ने कहा कि दुमका से लुईस मरांडी जीतेंगी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन दुमका से जेएमएम उम्मीदवार हैं, वह हार रहे हैं. हेमंत सोरेन ने यह सीट खाली की थी. इस सीट पर हारने का मतलब है कि सीएम और राज्य सरकार के कामकाज से जनता खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा एक परिवार की पार्टी है, परिवार तक सीमित है, दुमका में जनता ने परिवारवाद को खारिज किया है, वैसे भी हेमंत सरकार पिछले एक साल में हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.

इसे भी पढे़ं:- रिम्स के केली बंगले में मतगणना के दौरान धूप सेकते नजर आए लालू यादव, जीत को लेकर दिखे आश्वस्त

बेरमो से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे राजेंद्र सिंह विधायक थे, जिनका निधन हो गया है. उनके बेटे कुमार जयमंगल वहां से कांग्रेस प्रत्याशी थे, जिन्होंने चुनाव जीत लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details