नई दिल्ली: झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि यूक्रेन में झारखंड के कई छात्र फंसे (Jharkhand Student in Ukraine) हुए हैं. उनको वापस लाने की दिशा में केंद्र सरकार ने काम शुरू कर दिया है. पीएम मोदी राजनयिकों एवं मित्र देशों के साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-यूक्रेन से झारखंड लौटने वालों का किराया वहन करेगी राज्य सरकार, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में व्यवस्था को खड़ा करने में थोड़ा समय लगता है. युद्ध जैसी स्थिति के बावजूद छात्रों का भारत आना शुरू हो गया है. कई छात्र वापस भारत लौटे भी हैं. सकुशल, सुरक्षित झारखंड के छात्र भी जल्द वापस आएंगे. झारखंड के छात्रों की हम लोगों को एवं केंद्र सरकार को भी विशेष चिंता है.
बता दें रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के बीच फंसे झारखंड के छात्र अब हंगरी के रास्ते भारत आ रहे हैं. झारखंड सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों एवं उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिसमें वह अपनी समस्याएं भी बता रहे हैं. झारखंड सरकार द्वारा बनाए गए नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों के अनुसार यूक्रेन में फंसे छात्र और कर्मचारियों के संबंध में शुक्रवार रात से लगभग सौ से ऊपर कॉल आ चुके हैं. शनिवार शाम तक झारखंड के 86 छात्रों का यूक्रेन में पता लगाया जा चुका है जिसमें 62 पुरुष व 18 महिलाएं हैं.
झारखंड सरकार ने कहा है कि झारखंड के छात्र (Jharkhand Student in Ukraine) एवं अन्य लोग जो यूक्रेन में फंसे हैं. उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी. जो झारखंडवासी यूक्रेन से अपने खर्च पर वापस आ रहे हैं उन्हें टिकट का पैसा झारखंड सरकार अदा करेगी.