रांचीःगुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने केंद्र सरकार की ओर से झारखंड में दो एक्सप्रेस-वे दिए जाने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे झारखंड के लिए लाइफ लाइन साबित होगी. केंद्र सरकार ने झारखंड को बड़ी सौगात दी है.
ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे बनने का रास्ता साफ
दीपक प्रकाश ने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को झारखंड में दो इकोनॉमिक ग्रीन कॉरिडोर बनाने की स्वीकृति दे दी है. रांची से संबलपुर और धनबाद से रायपुर तक भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेस-वे बनने का रास्ता साफ हो गया है. ये दोनों एक्सप्रेस-वे देश में अनूठे होंगे, क्योंकि इन पर जानवरों के लिए अलग ओवरपास बनेंगे.
झारखंड में दो एक्सप्रेस-वे केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, राज्य से प्रधानमंत्री का विशेष लगाव: दीपक प्रकाश
केंद्र सरकार ने झारखंड में दो एक्सप्रेस-वे बनाने की सौगात दी है. इस पर खुशी जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि सड़क निर्माण से देश के उद्योग-धंधों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और राज्य में आर्थिक विकास बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें-ट्रैक्टर परेड में घायल पुलिसकर्मियों से मिले गृह मंत्री और उपराज्यपाल
उद्योग-धंधों को बेहतर कनेक्टिविटी
सांसद ने कहा कि सड़क निर्माण से देश के उद्योग-धंधों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, आयात-निर्यात बढ़ेगा. इसके लिए बाईपास सड़कों का जाल बिछेगा, भारी वाहन शहरों के बाहर से ही निकल जाएंगे, जाम से छुटकारा मिलेगा, व्यावसायिक वाहन भी अपने-अपने गंतव्य तक जल्दी से जल्दी पहुंचेंगे, बड़े पैमाने पर झारखंड और संबंधित राज्यों में रोजगार के मौके बढ़ेंगे, 2022 तक इस सड़क को तैयार कर लिया जाना है. जिसके लिए भू अर्जन विभाग की ओर से भूमि अधिग्रहण और अवार्ड की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, डीपीआर भी बन चुका है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड से विशेष लगाव रहा है. ये दोनों एक्सप्रेस-वे झारखंड को नई पहचान देंगे. राज्य में आर्थिक विकास बढ़ेगा.