झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद दीपक प्रकाश का हेमंत सरकार पर हमला, बोले-स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट - MP Deepak Prakash attacked Hemant government

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में डॉक्टर और क्वॉरेंटाइन सेंटर की कमी है. स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. राज्य सरकार ने झारखंड को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है.

दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव में होगी बीजेपी की जीत: दीपक प्रकाश
rajya-sabha-mp-deepak-prakash-attacked-hemant-government

By

Published : Sep 8, 2020, 10:07 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से ईटीवी की टीम ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कोरोना संकट में हम सभी लोग झारखंड में सकारात्मक और एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. राज्य सरकार के पास नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी होती है, लेकिन इन जिम्मेदारियों से झारखंड सरकार भाग रही है.

देखें पूरी खबर

झारखंड में कोरोना से स्थिति भयावह

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में कोरोना से स्थिति भयावह होती जा रही है. कोरोना मरीजों का ठीक से इलाज नहीं हो रहा है. झारखंड में करीब 53 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि करीब 500 लोगों की मौत हुई है. राज्य में डॉक्टर और क्वॉरेंटाइन सेंटर की कमी है. स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है.

राज्य सरकार ने झारखंड को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार झूठा आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने में मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में कोई गरीब भूखा न रहे इसे लेकर केंद्र सरकार ने मुफ्त में बांटने के लिए झारखंड में अनाज भेजा, लेकिन अनाज वितरण का काम झारखंड सरकार ने नहीं किया. वेंटिलेटर, पीपीई किट और फंड भी केंद्र सरकार की तरफ से दिया गया था.

ये भी पढ़ें-ड्रग दलाल से लिंक मिला तो हमेशा के लिए छोड़ दूंगी मुंबई : कंगना

कांग्रेस के 9 विधायक हेमंत सरकार से हैं नाराज

सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए और बताना चाहिए कि कोरोना संकट में उसने झारखंड के लिए क्या किया और केंद्र सरकार ने कितनी मदद की. इसी में सच सामने आ जाएगा. कुछ समय पहले खबर आई थी कि झारखंड में कांग्रेस के 9 विधायक हेमंत सरकार से नाराज हैं और उसमें से तीन विधायकों ने दिल्ली आकर हेमंत सरकार की कांग्रेस आलाकमान से शिकायत भी की है. इस पर दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में वे लोग सरकार नहीं गिराएंगे. कांग्रेस के विधायक अपनी ही पार्टी और सरकार से नाराज हैं. इसमें बीजेपी का कोई हाथ नहीं है.

उपचुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी

सांसद ने कहा कि हेमंत सरकार जितना लंबा चलेगी, बीजेपी के लिए उतना ही फायदेमंद रहेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में दुमका और बेरमो में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी अच्छे से चल रही है. इन दोनों जगह से उनकी पार्टी के विधायक रहे हैं और वहां उनकी पार्टी का जनाधार है.

झारखंड में इन दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. झारखंड में बीजेपी-आजसू-जदयू गठबंधन एकजुट है. बता दें कि उपचुनाव में चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी से 1 सीट जदयू भी मांग रही है. दीपक प्रकाश से जब पूछा गया कि क्या बीजेपी जेडीयू को एक सीट देगी तो, इस पर दीपक प्रकाश ने कुछ साफ जवाब नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details