नई दिल्ली: झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से ईटीवी की टीम ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. कोरोना संकट में हम सभी लोग झारखंड में सकारात्मक और एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. राज्य सरकार के पास नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी होती है, लेकिन इन जिम्मेदारियों से झारखंड सरकार भाग रही है.
झारखंड में कोरोना से स्थिति भयावह
राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में कोरोना से स्थिति भयावह होती जा रही है. कोरोना मरीजों का ठीक से इलाज नहीं हो रहा है. झारखंड में करीब 53 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि करीब 500 लोगों की मौत हुई है. राज्य में डॉक्टर और क्वॉरेंटाइन सेंटर की कमी है. स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है.
राज्य सरकार ने झारखंड को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार झूठा आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने में मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में कोई गरीब भूखा न रहे इसे लेकर केंद्र सरकार ने मुफ्त में बांटने के लिए झारखंड में अनाज भेजा, लेकिन अनाज वितरण का काम झारखंड सरकार ने नहीं किया. वेंटिलेटर, पीपीई किट और फंड भी केंद्र सरकार की तरफ से दिया गया था.
ये भी पढ़ें-ड्रग दलाल से लिंक मिला तो हमेशा के लिए छोड़ दूंगी मुंबई : कंगना