झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

12 DSP का हुआ था तबादला, 6 दिन बाद जारी हुआ मूवमेंट आर्डर

रांची में DSP स्तर के अधिकारियों के तबादले के 6 दिन बाद मूवमेंट आर्डर जारी किया गया है. भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने डीएसपी तबादले के बाद मूवमेंट आर्डर जारी नहीं होने पर सवाल उठाया था, जिसके बाद मूवमेंट आर्डर जारी किया गया है.

Movement order issued after in transfer of dsp officer case
Movement order issued after in transfer of dsp officer case

By

Published : Oct 28, 2020, 7:17 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 8:14 PM IST

रांची: झारखंड में डीएसपी स्तर के 12 अधिकारियों में से 11 के तबादले के छह दिन बाद मूवमेंट आर्डर जारी कर दिया गया है. हालांकि, एक डीएसपी का तकनीकी वजहों से मूवमेंट आर्डर जारी नहीं हो सका है.


ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अब कोई भी खरीद सकता है जमीन, अधिसूचना जारी

22 अक्टूबर को हुआ था तबादला

22 अक्टूबर को राज्य सरकार की गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 16 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की थी. बाद में उसी शाम 16 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादला आदेश को विलोपित कर नए सिरे से 12 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया गया था. लेकिन तबादला आदेश के पांच दिनों बाद भी मंगलवार की देर शाम तक राज्य पुलिस मुख्यालय ने मूवमेंट आर्डर जारी नहीं किया था, ऐसे में 12 डीएसपी स्तर के अधिकारी अबतक अपने पदस्थापना स्थल पर योगदान नहीं दे पाए थे. आखिरकार छठे दिन 12 में से 11 डीएसपी के स्तर के अधिकारियों का मूवमेंट आर्डर जारी किया गया. हालांकि, एक डीएसपी का तकनीकी वजहों से मूवमेंट आर्डर जारी नहीं हो सका.


बाबूलाल मरांडी ने भी उठाया था मुद्दा

भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी डीएसपी तबादले के बाद मूवमेंट आर्डर जारी नहीं होने पर सवाल उठाया था. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस संबंध में ट्वीट किया था. ट्वीट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने लिखा था कि ऐसी क्या वजह है, जो घंटों में आदेश वापस लेने पर मजबूर होना पड़ता है. फिर कौन है, जो आदेश की अवहेलना कर मूवमेंट आर्डर को रोके बैठा हुआ है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details