झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेकॉन लिमिटेड और ईईएसएल में एमओयू, जानिए क्या होगा लाभ

मेकॉन लिमिटेड (MECON in jharkhand) और ईईएसएल (EESL in jharkhand) के बीच शुक्रवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ. इससे दोनों कंपनी को कई तरह के लाभ होंगे. साथ ही स्वच्छ और हरित भविष्य की रणनीति पर आगे बढ़ने का खाका खींचा गया.

MoU between MECON Limited and EESL
मेकॉन लिमिटेड और ईईएसएल में एमओयू

By

Published : Jun 12, 2021, 4:56 PM IST

रांचीः मेकॉन लिमिटेड (MECON in jharkhand) और ईईएसएल (EESL in jharkhand) के बीच शुक्रवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ. इस समझौते के तहत इस्पात, खनन उद्योग में एवं विभिन्न ऊर्जा दक्षता एवं संसाधन संरक्षण उपायों के क्रियान्वयन के लिए एक रणनीतिक साझेदारी का खाका खींचा गया है. एमओयू पर हस्ताक्षर यूके विश्वकर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (विपणन), मेकॉन और अनिल चौधरी मुख्य महाप्रबंधक एवं प्रमुख (संचालन), ईईएसएल के आरएच जुनेजा, निदेशक (वित्त) मेकॉन, एस के वर्मा निदेशक (वाणिज्यिक) मेकॉन, वेंकटेश द्विवेदी निदेशक (परियोजना) ईईएसएल और एस गोपाल निदेशक (वाणिज्य) ईईएसएल और दोनों कंपनियों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया.

ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर और मौसमी बीमारी से बच्चों को कैसे बचाएं, इन बातों का रखें ध्यान..


खनन उद्योग में ऊर्जा दक्षता बढ़ाएंगी दोनों कंपनी

इस एमओयू के तहत ईईएसएल और मेकॉन इस्पात,खनन उद्योग में ऊर्जा दक्षता, स्वच्छ ऊर्जा और अन्य सहायक सेवाओं से संबंधित कार्य मिलकर करेंगे. एमओयू के बाद मेकॉन के निदेशक (वित्त) आरएच जुनेजा ने कहा कि हम ईईएसएल के सहयोग का स्वागत करते हैं. ईईएसएल की ऊर्जा दक्षता और स्वच्छ ऊर्जा में अद्वितीय विशेषज्ञता और मेकॉन की लौह एवं इस्पात के क्षेत्र में विश्वसनीय उपस्थिति एवं सालों का अनुभव ऊर्जा बचत परियोजना में प्रभावी साबित होगी. हम इस ऊर्जा दक्षता क्रांति का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

स्वच्छ और हरित भविष्य पर चर्चा

वहीं मेकॉन के निदेशक (वाणिज्य) एसके वर्मा ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन दोनों कंपनियों की ताकत और विशेषज्ञता के तालमेल को आगे बढ़ाएगा. इसके अलावा लौह और इस्पात उद्योग में विभिन्न ऊर्जा दक्षता उपायों को लागू करने में दोनों कंपनी एक दूसरे के लिए मददगार साबित होंगी. इस अवसर पर ईईएसएल के कार्यकारी निदेशक (लाइटिंग) एसपी गार्नाइक ने कहा कि एक स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर बढ़ने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता समाधानों को लागू करना महत्वपूर्ण हो गया है.

संभावनाओं की दिशा में कदम

मेकॉन के साथ यह साझेदारी विशेष रूप से इस्पात और खनन उद्योगों में ऊर्जा दक्षता की अपार संभावनाओं की दिशा में एक बड़ा कदम है. दुनिया के सबसे बड़े ऊर्जा दक्षता पोर्टफोलियो को संभालने में हमारी विशेषज्ञता और मेकॉन से तकनीकी सहायता ऊर्जा बचत और पर्यावरणीय लाभ को सक्षम करने में सफलता हासिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details