झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कांके प्रखंड के 32 पंचायतों के मुखिया के खाते में दिए गए 10 हजार रुपए

चारों ओर कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इस महामारी से बचने के लिए सरकार से लेकर जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है और इसी को देखते हुए पीएम ने लॉकडाउन किया है. वहीं रांची के कांके प्रखंड के 32 के मुखिया को गरीब लोगों की मदद के लिए 10-10 हजार भेजे गए है.

kankey block, कांके प्रखंड
प्रखंड कार्यालय

By

Published : Mar 30, 2020, 7:39 PM IST

रांचीः कोरोना वायरस महामारी covid 19 की रोकथाम के लिए पूरे देश भर में लॉकडाउन किया गया है, ऐसी संकट की घड़ी में लोगों को खाने पीने की दिक्कत न हो इसे लेकर जिले से प्रखंड स्तर तक तैयारी मुकम्मल की गई है. कांके प्रखंड के 32 पंचायतों के मुखिया को 10-10 हजार रुपए दिया गया है. उन पैसों से पंचायत के मुखिया को गरीब असहाय को राशन और आवश्यक सामान मुहैया करानी है, ताकि कोई भी गरीब इस संकट की घड़ी में भुखमरी का शिकार न हो.

देखें पूरी खबर
कांके प्रखंड में अधिकतर ऐसे इलाके हैं जहां पर लोग दिहाड़ी काम कर अपना जीवन यापन करते हैं, लेकिन वैश्विक महामारी ने गरीब असहाय लोगों की कमर तोड़ दी है. लॉकडाउन होने की वजह से लोगों को काम नहीं मिल रह है. काम नहीं मिलने के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. इन्हीं तमाम संकट से बचने को लेकर जिला उपायुक्त निर्देशानुसार तमाम प्रखंड के पंचायत मुखिया को 10-10 रुपया दिया गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने RIMS का किया निरीक्षण, कहा-अब शिकायत नहीं, होगा समाधान

कांके बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने बताया कि कांके प्रखंड में 32 पंचायत आते हैं और इन पंचायतों कोई भी गरीब भूखा न सोए, उन्हें समय से राशन मिले उसी को सुनिश्चित करते हुए तमाम मुखिया को 10-10 हजार रुपए पंचायत में दिया गया है, उन पैसों से मुखिया जरूरत के सामान और असहाय गरीबों को राशन मुहैया कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details