रांची: झारखंड को वर्ष 2021 के शुरुआती दौर में दो राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है, लेकिन अब तक राज्य के मुख्य एस्ट्रोटर्फ की स्थिति दयनीय ही है और इस ओर ना तो विभाग का ध्यान है और न ही किसी संबंधित पदाधिकारी का. मामले को लेकर हॉकी झारखंड की ओर से बार-बार सरकार को अवगत कराया गया. इसके बावजूद एक वर्ष बीत जाने के बाद भी एस्ट्रोटर्फ को बदला नहीं जा सका.
रांचीः बदहाली पर आंसू बहा रहा मोरहाबादी हॉकी स्टेडियम, फटे टर्फ पर खेलने को मजबूर खिलाड़ी - रांची न्यूज
रांची में अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का टर्फ पूरी तरह खराब होने के कारण बदहाली पर आंसू बहा रहा है. बावजूद इसके विभाग के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, जिसके कारण खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें- पुलिस की बड़ी लापरवाही: पुजारी का हत्यारा जेल गेट से फरार, पुलिस कर्मियों में हड़कंप
नहीं है किसी का ध्यान
हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह से जब मामले को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार के संज्ञान में यह मामला है. जल्द से जल्द अगर इसे बदला नहीं जाता तो आने वाले समय में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसी मामले को लेकर खेल निदेशक ने इस मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही .साथ ही उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
जल्द ध्यान देने की जरूरत
एक तरफ जहां हेमंत सरकार 1 वर्ष पूरा होने पर अपनी उपलब्धियां गिना रही है, तो वहीं जिस स्थान पर समारोह का आयोजन किया गया है ,उसके कुछ ही दूरी पर यह स्टेडियम बदहाली का रोना रो रहा है. ऐसे में अंदाजा लगा सकते हैं कि खेल और खिलाड़ियों का इस राज्य में कितना विकास हो रहा है.