झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Holi 2023: होली को लेकर सज गए रांची के बाजार, मोदी मुखौटा खरीदने की मची होड़, रंग-गुलाल और पिचकारी की भी जमकर हो रही बिक्री - झारखंड न्यूज

होली को लेकर रांची के बाजार में काफी चहल-पहल है. लोग जमकर रंग-गुलाल और पिचकारी की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं बाजार में मुखौटों की भी काफी बिक्री हो रही है. इस बार बाजार में मोदी मुखौटा की डिमांड काफी अधिक है. हर रेंज में पिचकारी और मुखौटे बाजार में उपलब्ध है.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-March-2023/jh-ran-03-holi-modi-mukhauta-7210345_06032023170956_0603f_1678102796_70.jpg
Modi Mask Demand Increased For Holi

By

Published : Mar 6, 2023, 9:20 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 10:36 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः रंगों के त्योहार होली को लेकर जहां राजधानी रांची में जगह-जगह बाजार सज गए हैं, वहीं बड़ी संख्या में लोग होली की खरीदारी कर रहे हैं. होली के बाजार में एक से बढ़कर एक पिचकारी, हर्बल रंग और मुखौटे लोगों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने लोकप्रिय हैं, यह अपर बाजार के होली बाजार में दिख रहा है. जहां हर कोई पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे वाला मोदी मुखौटा खरीदना चाहता है. अपर बाजार के थोक बाजार में 100 रुपए से 150 रुपए तक तो खुदरा बाजार में मोदी मुखौटा 250 रुपए तक में बिक रहा है. क्या बड़े और क्या बच्चे, हर कोई मोदी मुखौटा खरीदना चाहता है. अपर बाजार में मुखौटा बेच रहे दुकानदार गौतम शर्मा ने बताया कि उनके पास 10 रुपए से लेकर 250 रुपए तक के मुखौटे हैं, लेकिन डिमांड सबसे ज्यादा मोदी मुखौटे की है.

ये भी पढे़ं-Holika Dahan 2023: होलिका दहन की तिथि और शुभ मुहूर्त, जानिए क्या है महत्व

बच्चों को भी भा रहा मोदी मुखौटाः वहीं बच्चों में कार्टून कैरेक्टर लंबू-मोटू, चाचा चौधरी, डोरेमोन आदि मुखौटों की हर साल अधिक डिमांड रहती थी, लेकिन इस बार की होली में बच्चों की पहली पसंद कार्टून कैरेक्टर की जगह पीएम मोदी के चेहरे वाला मुखौटा है. वहीं मोरहाबादी से अपने पति और बच्चों के साथ होली की खरीदारी करने अपर बाजार आयी विनीता ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उन्होंने रंग, गुलाल, पिचकारी के साथ-साथ मोदी जी के चेहरे वाला मुखौटा, मोटू-पतलू और टाइगर वाला मुखौटा भी खरीदा है. वहीं नन्हे वेद की भी पसंद मोदी मुखौटा ही है.
फूलों से बने रंग-गुलाल भी पसंद कर रहे हैं रांची के लोगः कोरोनाकाल के बाद देश के साथ-साथ झारखंड के लोग हेल्थ के प्रति जागरूक हुए हैं. यही वजह है कि इस बार होली बाजार में केमिकल युक्त रंग की जगह फूलों से बने हर्बल रंग-गुलाल को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अपर बाजार, हरमू बाजार, हिनू बाजार, बरियातू बाजार में छतीसगढ़, सिक्किम से मंगाए गए फूलों से बने रंग को लोग महंगा होने के बावजूद खरीद रहे हैं. हर्बल, ऑर्गेनिक और फ्लावर गुलाल खरीदने वाले संजीव कुमार दुबे और अन्य लोगों का कहना है कि होली खुशियों का त्योहार है. ऐसे में केमिकल वाला रंग नुकसानदायक होता है. इसलिए वह हर्बल और फूलों से बने रंग-गुलाल खरीद रहे हैं.
आइये नजर डालें मुखौटों और पिचकारी की कीमतों परः अपर बाजार में होली के समय उपयोग में आने वाला मुखौटा 10 रुपए से 250 तक बिक रहा है. वहीं पिचकारी 20 रुपए से लेकर 900 रुपए तक की बाजार में उपलब्ध है. अगर मुखौटे की बात करें तो मुखौटा 50 रुपए से लेकर 400 रुपए तक का बाजार में उपलब्ध है. वहीं मोदी मुखौटा अपर बाजार में 100 रुपए में मिल रहा है. बैलून पिचकारी भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह 100 रुपए डब्बा मिल रहा है. वहीं बिग 100 रुपए से 400 रुपए तक बिक रहा है.

Last Updated : Mar 6, 2023, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details