झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: दो दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज, जानें क्या है मामला

लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. जिसके बाद किसी तरह के चुनावी प्रचार पर प्रतिबंध लग गया था.

दो दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर

By

Published : Mar 29, 2019, 10:33 AM IST

रांचीः लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. राजधानी में दो दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही बीजेपी के प्रचार वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

दो दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर

क्या है पूरा मामला

राजधानी के रॉक गॉर्डन परिसर में बीजेपी का प्रचार वाहन खड़ा था. इसकी सूचना गोंदा इलाके के मजिस्ट्रेट नजमुल होदा को दी गई. जांच करने पर प्रचार वाहन में कई तरह की खामियां पाई गई. मजिस्ट्रेट ने बताया कि अनुसार बिना अनुमति के प्रचार वाहन का घूमना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इसके बाद गोंडा थाने में 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. इसमें वैसे लोगों को नामजद किया गया है, जिनके संबंधित वाहन के पोस्टर में तस्वीरें लगी हुई थी. जिसके बाद प्रमुख रूप से कार्यक्रम के संयोजक बलराम सिंह ,भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा और किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने कहा- BJP में शामिल होना वक्त की मांग, रघुवर कर रहे अच्छा काम

इस संबंध में रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि जैसे ही पूरे देश भर में आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू हुआ, उसके दूसरे ही दिन रांची डीसी के आदेश पर सभी वाहन मालिक और राजनीतिक दलों को यह सूचना दे दी गई थी कि बिना जिला प्रशासन के अनुमति के किसी भी तरह का प्रचार अभियान नहीं चलाना है. इस तरह के मामले का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details