रांचीःप्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा के बाद 1 नवंबर से लगाई गई आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से हटा ली गई है. जिसे लेकर गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव सुमित मुखर्जी ने राज्य के कैबिनेट सेक्रेट्री ने मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजकर सूचित किया है.
गुरुवार को भेजे गए इस पत्र में साफ लिखा है कि प्रदेश में चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लगा दी गई थी. दरअसल, राज्य में पांच अलग-अलग चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए गए. मतों की गणना 23 दिसंबर को समाप्त हुई. नतीजों में प्रदेश के विपक्षी दलों के महागठबंधन ने बहुमत प्राप्त किया और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में 29 दिसंबर को शपथ लेने के लिए तैयार हैं.