झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के मनरेगा मजदूरों को मिलेगा 225 रुपए पारिश्रमिक, 27 रुपए बढ़ी मजदूरी - MNREGA laborers of Jharkhand

झारखंड में एक अप्रैल से मनरेगा मजदूरों की पारिश्रमिक 27 रुपए बढ़ गई है. अब मजदूरों को 225 रुपए मिलेंगे. बढ़ी हुई मजदूरी दर का वहन राज्य सरकार की तरफ से किया जाएगा.

remuneratio of MNREGA laborers of Jharkhand
मनरेगा मजदूरों का पैसा बढ़ा

By

Published : Apr 2, 2021, 3:29 PM IST

रांची:झारखंड सरकार ने एक अप्रैल 2021 से मनरेगा मजदूरों को 225 रुपए पारिश्रमिक देने का निर्णय लिया है. इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से राज्य के सभी उपायुक्तों, उप विकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक को बढ़े हुए दर से भुगतान करने से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है.

ग्रामीण विकास विभाग का पत्र

यह भी पढ़ें:झारखंड में डायन बिसाही के नाम पर खूब होता है महिलाओं पर अत्याचार, 6 साल में 4500 से ज्यादा केस

बजट में हुई थी घोषणा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारत सरकार से मनरेगा के तहत झारखंड के श्रमिकों को मिलने वाले पारिश्रमिक 198 रुपए को बढ़ाने का आग्रह किया था. लेकिन, केंद्र सरकार से सकारात्मक पहल नहीं किए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों मजदूरी बढ़ाने का निर्णय लिया था. कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी थी. मजदूरी 27 रुपए बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इस साल झारखंड सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट में यह घोषणा की गई थी.

केंद्र सरकार की तरफ से निर्धारित प्रति मानव दिवस मजदूरी और बढ़ी हुई मजदूरी के अंतर की राशि का व्यय राज्य सरकार करेगी. इसका वहन राज्य योजना से किया जाएगा. राज्य सरकार के इस निर्णय से झारखंड के सभी मनरेगा मजदूरों को अब अधिक मजदूरी मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details