झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक्शन में दिखीं विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, आवासीय स्कूल के प्राचार्य और वार्डन के निलंबन की अनुशंसा की - रांची न्यूज

विधायक बनते ही शिल्पी नेहा तिर्की एक्शन में दिखीं. उन्होंने रांची के बारीडीह गांव स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय का दौरा किया. इस दौरान वहां की व्यवस्था दिखर वो इतनी नाराज हुईं कि स्कूल के प्राचार्य और वार्डन के निलंबन केी अनुशंसा कर दी.

mla Shilpi Neha Tirkey
mla Shilpi Neha Tirkey

By

Published : Jul 13, 2022, 4:11 PM IST

रांचीः राजधानी के जिला के बेड़ो प्रखंड स्थित बारीडीह गांव में कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय का विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने निरीक्षण किया. उनके साथ पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की और जिला कल्याण पदाधिकारी संगीता शरण भी थीं. इस दौरान उन्होंने काफी अनियमितता पाई. जिसे देखकर वो काफी नाराज हुईं.


निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनियमितता देखकर विधायक ने स्कूल के प्राचार्य और वार्डन के निलंबन की अनुशंसा की. इसके साथ ही सभी शिक्षकों को फटकार लगाई. वहीं विद्यालय के सभी शिक्षकों को शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए 15 दिनों का समय दिया. उन्होंने आगामी 20 जुलाई को विधालय में अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, विभाग के पदाधिकारियों और स्कूल के कर्मचारियों के साथ बैठक करने का फैसला किया.


विधायक शिल्पी नेहा तिर्की क्लास रूम की अव्यवस्था, छात्रावास में बच्चों को स्वयं झ्राडू लगाते हुए. स्टोर रुम और रसोई में फैली गंदगी और कम्प्यूटर रूम में फैले अंधेरे को देखा. इस बदहाल स्थिति को देखकर वो बिफर पड़ी और तत्काल ही इसपर सुधार लाने का कड़ा निर्देश दिया. इस दौरान छात्रों से उनकी समस्याओं को भी सुना. वहीं घायल छात्र ने बताया कि प्राचार्य, वार्डन ने उपचार नहीं कराया. सहपाठी अस्पताल ले गये सिर में चार टांका लगा. यह सुनते ही विधायक ने प्राचार्य और वार्डन पर कड़ी फटकार लगाते कहा कि आपका बेटा रहता तो आप ऐसा करते.

निरीक्षणा के दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के मोबाइल को जब्त कर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को जिम्मा दिया. सप्ताह में एक दिन अभिभावकों से मोबाइल पर बात करने की अनुमति दी. ताकि बच्चे मोबाइल के दुरुपयोग से दूर रह सकें. स्कूल की देखरेख की जिम्मेवारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बासुदेव बड़ाइक और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भरोसी मुंडू को दिया. वहीं तत्काल विधालय प्राचार्य की जिम्मेवारी वरीय शिक्षक सुशीला टोपनो, वार्डन की जिम्मेवारी शिक्षक सुनील बैठा को दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details