रांचीः खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विशेषाधिकार हनन के संबंध में जानकारी देते हुए मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उन्होंने नामकुम के अमेठिया नगर स्थित विनायका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रभारी डॉ चंदन कुमार पर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाया है.
पत्रकारों से बात करते राजेश विधायकी रद करने की बाद कही
खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने इस संबंध में कहा है कि 12 मई को एक गरीब परिवार के व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से शव नहीं दिया जा रहा था, जिसका आग्रह उनकी ओर से भी किया गया. लेकिन विनायका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रभारी डॉ चंदन कुमार ने कहा कि हर मामले में आप लोग हस्तक्षेप करने आते हैं, वे चाहें तो उनका विधायकी ही खत्म करा देंगे और वहां मध्यावधि चुनाव करा देंगे.
और पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फंसे झारखंड के मजदूरों को भेजा जाएगा घर, रायपुर से चलाई जाएगी 5 बस
राजेश कच्छप ने कहा है कि लाल कार्डधारी होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन की ओर से 20 हजार नकद और तीन यूनिट ब्लड परिजनों से लिया गया. इसके अलावा और 10 हजार रुपये नहीं देने के कारण मृतक का पार्थिव शरीर उनको नहीं सौंपा जा रहा था जिसके बाद प्रशासन का हस्तक्षेप के बाद 13 मई की सुबह मृतक का शव उनके परिजनों को सौंपा गया. उन्होंने कहा कि इस घटना से वह आहत हैं और डॉ चंदन कुमार की तरफ से विधायिका का अपमान किया गया है और विधायक के विशेषाधिकार का हनन भी किया गया है. ऐसे में उन्होंने विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है.