झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः विधायक राजेश कच्छप ने विशेषाधिकार हनन के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

खिजरी विधानसभा से विधायक राजेश कच्छप ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विशेषाधिकार हनन के संबंध में जानकारी देते हुए मामला दर्ज कर विनायका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रभारी डॉ चंदन कुमार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

mla rajesh kacchap writes letter to assembly speaker
राजेश कच्छप

By

Published : May 16, 2020, 8:08 PM IST

रांचीः खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विशेषाधिकार हनन के संबंध में जानकारी देते हुए मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उन्होंने नामकुम के अमेठिया नगर स्थित विनायका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रभारी डॉ चंदन कुमार पर विशेषाधिकार हनन का आरोप लगाया है.

पत्रकारों से बात करते राजेश

विधायकी रद करने की बाद कही

खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने इस संबंध में कहा है कि 12 मई को एक गरीब परिवार के व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से शव नहीं दिया जा रहा था, जिसका आग्रह उनकी ओर से भी किया गया. लेकिन विनायका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रभारी डॉ चंदन कुमार ने कहा कि हर मामले में आप लोग हस्तक्षेप करने आते हैं, वे चाहें तो उनका विधायकी ही खत्म करा देंगे और वहां मध्यावधि चुनाव करा देंगे.

और पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फंसे झारखंड के मजदूरों को भेजा जाएगा घर, रायपुर से चलाई जाएगी 5 बस

राजेश कच्छप ने कहा है कि लाल कार्डधारी होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन की ओर से 20 हजार नकद और तीन यूनिट ब्लड परिजनों से लिया गया. इसके अलावा और 10 हजार रुपये नहीं देने के कारण मृतक का पार्थिव शरीर उनको नहीं सौंपा जा रहा था जिसके बाद प्रशासन का हस्तक्षेप के बाद 13 मई की सुबह मृतक का शव उनके परिजनों को सौंपा गया. उन्होंने कहा कि इस घटना से वह आहत हैं और डॉ चंदन कुमार की तरफ से विधायिका का अपमान किया गया है और विधायक के विशेषाधिकार का हनन भी किया गया है. ऐसे में उन्होंने विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details