झारखंड

jharkhand

शरद पवार के झारखंड दौरे का असर बंगाल चुनाव पर भी देखने को मिलेगाः कमलेश सिंह

By

Published : Mar 6, 2021, 9:09 PM IST

रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार पहली बार झारखंड दौरे पर आ रहे है. इसको लेकर रांची के हरमू मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि झारखंड में कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद शरद पवार प. बंगाल चुनाव के मद्देनजर बंगाल की राजनीति पर भी चर्चा कर सकते हैं.

mla-kamlesh-statement-on-sharad-pawar-visit-to-jharkhand
विधायक कमलेश सिंह

रांची:राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार रविवार को पहली बार झारखंड आ रहे हैं, जिसको लेकर राजधानी के हरमू मैदान में वृहद स्तर पर तैयारी हो रही है. तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे एनसीपी के विधायक कमलेश सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

ईटीवी भारत से बात करते विधायक कमलेश सिंह

इसे भी पढ़ें-रविवार को रांची आ रहे शरद पवार, NCP नेताओं ने हरमू मैदान का किया निरीक्षण

पार्टी को मजबूत स्थिति में लाने के लिए मार्गदर्शन
ईटीवी भारत से विधायक ने कहा कि झारखंड में पहली बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमें वह राज्य भर के हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी को मजबूत स्थिति में लाने के लिए मार्गदर्शन करेंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री व एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने बताया कि झारखंड में कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद शरद पवार प. बंगाल चुनाव के मद्देनजर प. बंगाल की राजनीति पर भी चर्चा कर सकते हैं. इसके साथ बताया कि शरद पवार देश के दिग्गज नेता में शुमार हैं, इसीलिए उनके मार्गदर्शन के बाद झारखंड में भी पार्टी का बेहतर तरीके से विस्तार होगा और कार्यकर्ताओं में नया जोश आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details