रांची: मांडर के विधायक बंधु तिर्की ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों के वेतन निर्धारण अनुमोदन में आ रहे गतिरोध के समाधान के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने इस संबंध में सभी समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखते हुए उसके समाधान पर विचार करने का आग्रह किया है.
विधायक बंधु तिर्की ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र, शिक्षकों के वेतन निर्धारण की समस्या का समाधान करने की अपील
मांडर के विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. उन्होंने गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों के वेतन निर्धारण अनुमोदन में आ रहे गतिरोध के समाधान के लिए पत्र लिखा है.
इसे भी पढे़ं: पहली बार रांची पहुंचेंगे भाजपा प्रदेश सह प्रभारी डॉ. सुभाष सरकार, भव्य स्वागत की तैयारी
विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों के वेतन निर्धारण अनुमोदन में कई समस्याएं आ रही है, जिसका निदान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय 2 कोटी के हैं, जिसमें गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालय और गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक प्रारंभिक विद्यालय शामिल है. मुख्यमंत्री को उन्होंने पत्र लिखकर समस्याओं को बिंदुवार तरीके से बताया है. उन्होंने सीएम से इस संबंध में विचार कर विभाग को दिशा निर्देश देने का आग्रह किया है.