रांची: हैंडपंप की मरम्मती का कार्य पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर चल रहा है. पिछले वर्ष का भुगतान अभी तक संवेदकों को नहीं हुआ है. आपदा विभाग से राशि विमुक्त हो चुकी है, लेकिन भुगतान लंबित है. हैंडपंप मरम्मती के लिए सभी जिलों में पलंबरों और हैंडपंप मरम्मती वाहन को प्राथमिकता के आधार पर पास निर्गत किया जाए, ताकि पेयजल संबंधी कोई समस्या ना हो. इसके अलावा मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में 5 नए चापाकल का अधिष्ठापन होना है, इसके लिए विभाग को निविदा प्रकाशित कर कार्य आंरभ करना है, परंतु नए निविदाओं पर रोक के कारण यह कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने निविदाओं पर लगी रोक हटाने का अनुरोध माननीय मुख्यमंत्री से किया. मुख्यमंत्री ने यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया है. इसके अलावा मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मुख्यमंत्री से कहा है कि मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन किसी-किसी प्रखंडों और पंचायतों में अनुपयुक्त स्थानों पर हो रहा है. जिस कारण इसका लाभ वैसे जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा जो वास्तविक रूप से इसके पात्र हैं. इस संबंध में मंत्री ने माननीय मुख्यमंत्री से कहा है कि मुख्यमंत्री दीदी किचन के स्थल का चयन माननीय विधायकों की अनुशंसा पर किया जाए. इसके अतिरिक्त मंत्री ने मुख्यमंत्री को कहा कि वर्तमान में पारा शिक्षक कोविड-19 का सर्वे कार्य कर रहे हैं. इस परिस्थिति में उन्हें बीमा का लाभ दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: झारखंड सरकार ने बनाई ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की कमेटी, लॉकडाउन को लेकर लेगी फैसला