झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड की नाबालिग युवती को यूपी के बुलंदशहर में बेचने की कोशिश, शादी का दिया गया झांसा

झारखंड की नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर यूपी के बुलंदशहर में बेचे जाने का मामला सामने आया है. हालांकि नाबालिग को बरामद कर लिया गया है और मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. सौदा करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिहलाह युवती को उसके घर भेजने की कवायद कर रही है.

Human trafficking
नाबालिग युवती

By

Published : Jan 7, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 4:45 PM IST

बुलंदशहर,यूपीः झारखंड से बहला-फुसला कर बिक्री के लिए यूपी के बुलंदशहर लाई गई नाबालिग युवती को पुलिस ने अहमदगढ़ थानाक्षेत्र से बरामद किया है. पुलिस ने उसका सौदा करने वाले 7 लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 महिलाएं शामिल हैं. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही उसकी काउंसलिंग भी की जा रही है.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-साहिबगंज: मुख्यमंत्री बनने के बाद हेमंत का बरहेट में पहला दौरा, लोगों का किया अभिनंदन

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार नाबालिग को पहले कुछ लोग हरियाणा में बेचना चाहते थे, लेकिन बाद में बुलंदशहर में उसे शादी के नाम पर बेचा गया. नाबालिग जिस महिला के साथ झारखंड से आई, उसने उसे नए साल पर घुमाने का झांसा दिया था. इसके साथ ही नाबालिग की शादी कराने और उसकी मां को पैसे देने की बात भी कही थी. पीड़िता ने बताया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. उसकी मां आंखों से नहीं देख सकती है और उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली है. उसने बताया कि शादी करने के बदले उसकी मां को कुछ पैसे देने की बात कही गई थी. युवती ने अपने घर वापस जाने की इच्छा जताई है.

Last Updated : Jan 7, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details