बुलंदशहर,यूपीः झारखंड से बहला-फुसला कर बिक्री के लिए यूपी के बुलंदशहर लाई गई नाबालिग युवती को पुलिस ने अहमदगढ़ थानाक्षेत्र से बरामद किया है. पुलिस ने उसका सौदा करने वाले 7 लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 महिलाएं शामिल हैं. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही उसकी काउंसलिंग भी की जा रही है.
झारखंड की नाबालिग युवती को यूपी के बुलंदशहर में बेचने की कोशिश, शादी का दिया गया झांसा - यूपी में मानव तस्करी
झारखंड की नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर यूपी के बुलंदशहर में बेचे जाने का मामला सामने आया है. हालांकि नाबालिग को बरामद कर लिया गया है और मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. सौदा करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिहलाह युवती को उसके घर भेजने की कवायद कर रही है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार नाबालिग को पहले कुछ लोग हरियाणा में बेचना चाहते थे, लेकिन बाद में बुलंदशहर में उसे शादी के नाम पर बेचा गया. नाबालिग जिस महिला के साथ झारखंड से आई, उसने उसे नए साल पर घुमाने का झांसा दिया था. इसके साथ ही नाबालिग की शादी कराने और उसकी मां को पैसे देने की बात भी कही थी. पीड़िता ने बताया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. उसकी मां आंखों से नहीं देख सकती है और उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली है. उसने बताया कि शादी करने के बदले उसकी मां को कुछ पैसे देने की बात कही गई थी. युवती ने अपने घर वापस जाने की इच्छा जताई है.