झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री मिथिलेश ठाकुर हुए कोरोना पॉजिटिवः लोगों से एहतियात बरतने की अपील - मुख्यमंत्री आवास में कोरोना

मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है. संक्रमण को लेकर उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. साथ ही लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.

minister mithilesh thakur turned corona positive
मंत्री मिथिलेश ठाकुर

By

Published : Jan 10, 2022, 4:53 PM IST

रांचीः मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने सभी लोगों को ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. साथ ही लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट पर यात्रियों की हो रही है सघन कोरोना जांच, दिल्ली-हैदराबाद के कई यात्री मिले संक्रमित

मंत्री मिथिलेश ठाकुर के सैंपल जांच के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसको लेकर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि 'आज मुझे कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि लक्षण काफी कम हैं तथा अन्य कोई तकलीफ भी मुझे नहीं है, सेल्फ आईसोलेशन में हूं, जल्द आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा. आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाओं सहित जोहार'.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर का ट्वीट

पिछले साल जुलाई में कोरोना संक्रमित हुए थे मंत्रीःसाल 2020 के जुलाई मेंमंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर कोरोना से संक्रमित हुए थे. उनको रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में बने कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया. 15 दिन तक रिम्स के कोविड वार्ड में इलाज कराने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी.

झारखंड में कोरोना का संक्रमणः इससे पहले पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और उनके बेटे कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इनके अलावा परिवार के 03 अन्य सदस्य भी पॉजिटिव हैं. हालांकि सीएम हेमंत सोरेन की रिपोर्ट निगेटिव है. पत्नी कल्पना सोरेन, बेटे नीतिल सोरेन, बिश्वजीत सोरेन, सरला मुर्मू और बिपिन रजक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. मुख्यमंत्री आवास में कोरोना ने दस्तक दे दी है. 8 जनवरी को झारखंड में सीएम आवास के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कुल 62 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच में 16 लोग पॉजिटिवि मिले हैं. जिसमें चपरासी, ड्राइवर, गार्डनर और कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा लोगों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना जांच जरूर करवाएं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लिखा कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया जिसमें संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 'जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए एक बार फिर मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं,कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी, टेस्ट कराया था जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जो लोग भी पिछले दिनों मेरे संपर्क में आये हैं वे कोरोना जांच जरूर करवा लें, मैंने खुद को घर पर आइसोलेट किया है।'

ABOUT THE AUTHOR

...view details