रांचीः झारखंड सरकार के मंत्री जगरनाथ महतो चेन्नई स्थित एमजीएम अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. जून के प्रथम सप्ताह में रांची लौट सकते हैं. मंत्री के आप्त सचिव पवन कुमार मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक जगरनाथ महतो पूरी तरह स्वस्थ है.
यह भी पढ़ेंःकोविड मरीजों को ना छोड़ें अकेला, हो सकती है हार्ट अटैक की शिकायत, पढ़ें कैसे
झारखंड के मंत्री महतो सितंबर, 2020 में कोरोना वायरस से सक्रमित हो गए थे. इसके बाद उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया. स्थिति गंभीर होने पर 19 अक्टूबर को उन्हें रांची से चेन्नई के लिए एयरलिफ्ट किया गया था. इसके बाद 10 नवंबर, 2020 को चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में जगरनाथ महतो का लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया.
इसके बाद से अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रह थे. 110 दिनों के बाद महतो पूरी तरह निरोग हो गए थे. उन्हें पहले ही डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन कुछ कंप्लीकेशन के कारण उन्हें दोबारा एमजीएम अस्पताल में एडमिट करवाया गया था.
पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद गुरुवार को उन्हें एमजीएम अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. आप्त सचिव पवन कुमार मंडल से मिली जानकारी के अनुसार अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.