रांचीः झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार ने अपने कार्यकाल के चार साल पूरा कर लिया है. इन वर्षों को अगर देखें तो अधिकांश समय सरकार पर अनिश्चितता के बादल छाये रहे, जिस वजह से कामकाज पर असर साफ दिखा.
हालांकि युवा, पर्यटन और कला मंत्री हफीजुल हसन ईटीवी भारत के साथ हुए खास बातचीत में कहा कि राज्य गठन के बाद से पहली बार ऐसी सरकार यहां बनी, जिसमें तेजी से विकास कार्य हुए हैं. सरकार के चार साल में तो ढाई साल कोरोना एवं विपक्ष की साजिश की वजह से कामकाज प्रभावित होती रही, मगर डेढ़ वर्षों में जो काम हुए हैं वह अपने आप में एक रिकार्ड है.
सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास सहित विभिन्न योजनाओं को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए मंत्री हफीजुल हसन कहते हैं कि 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को पेंशन देकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इसी तरह विधवा पेंशन के बारे में निर्णय लेकर एतिहासिक कदम उठाया गया. राज्य सरकार अबुआ आवास के जरिए अपने बलबूते पर 8 लाख पक्का घर बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसकी शुरुआत हो रही है.
रोजगार के मामले में युवा मामलों के मंत्री ने कुछ ऐसी दी सफाईः झारखंड में युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर हेमंत सरकार घिरती रही है. विपक्ष के साथ साथ बेरोजगार युवा सरकार से नौकरी की मांग को लेकर सड़क पर उतरते रहे हैं. युवा मामले के मंत्री हफीजुल हसन ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि हाल के दिनों में सरकार ने तेजी से नियुक्ति पत्र वितरित की है और आने वाले समय में बड़ी संख्या में चयन प्रक्रिया पूरी होते ही लोगों को नौकरी मिलेगी. कुछ अड़चनें समय समय पर जरूर आईं, जिससे नियुक्तियां प्रभावित हुई. जो विपक्ष सवाल खड़ा कर रहा है उससे जरूर पूछना चाहिए कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो वादा किया था उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी.
1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू होकर रहेगा- हफीजुल हसनः मंत्री हफीजुल हसन ने कहा है कि 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति राज्य में लागू होकर रहेगा सरकार के द्वारा ईमानदारी से प्रयास किया जा रहा है. दूसरी बार सदन से इसके संबंध में बिल को पास कराकर राजभवन भेजा गया है. विपक्ष लगातार साजिश करने में जुटी है देश का माहौल कुछ इस तरह से हो गया है कि जिस राज्य में भाजपा की सरकार नहीं है उन राज्यों को परेशान किया जा रहा है.
पर्यटन के क्षेत्र में झारखंड ने काफी विकास किया- मंत्रीः अपने विभाग के कामकाज की सराहना करते हुए मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में झारखंड ने काफी विकास किया है. एक समय था जब नेतरहाट और पतरातू जाने में लोगों को डर लगता था आज जाकर देखिए कितना बदल गया है और आने वाले समय में इसकी भव्यता और देखने को मिलेगी, अब माहौल बदल रहा है. पहले लोग झारखंड आने में डरते थे अब वो समय नहीं है. जिस तरह से सिंगापुर लोग बिना कोई डर भय के साथ जाते हैं उसी तरह झारखंड में पर्यटकों के बीच निडरता लानी होगी इस दिशा में सरकार पहल कर रही है और आने वाले समय यह देखने को जरूर मिलेगा.