झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता सीपी सिंह ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान, कहा- पहले करें मतदान, फिर करें जलपान - झारखंड न्यूज

रांची में राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने पूरे परिवार के साथ अपने मतदान का प्रयोग किया. उन्होंने लोगों से भी लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की.

बीजेपी नेता सीपी सिंह ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान

By

Published : May 6, 2019, 9:54 AM IST

रांचीः झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वे जिला परिषद कार्यालय स्थित बूथ संख्या- 61 पर पहुंचे. सीपी सिंह ने पूरे परिवार के साथ मतदान किया.

बीजेपी नेता सीपी सिंह ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान

ये भी पढ़ें-जयंत सिन्हा दूसरी बार हैं चुनावी मैदान में, जानिए उनकी पूरी प्रोफाइल

मतदान करने के बाद मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है. जिससे एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सके वहीं, उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान करें इसके बाद ही जलपान करें. ये मौका 5 साल में एक बार आता है. ऐसे में भारी से भारी संख्या में निकल कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश को मजबूत बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details