खूंटी:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित मेगा हेल्थ कैंप का वहिष्कार किया है. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को निमंत्रण दिया था लेकिन, जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री खूंटी पहुंचे तो शहर व कार्यक्रम स्थल में लगी पोस्टर देखकर भड़क गए और खूंटी से वापस लौट गए. रांची लौटने से पहले मंत्री बन्ना गुप्ता ने खूंटी परिसदन भवन में कहा कि केंद्र सरकार और जिला प्रशासन द्वारा सोची समझी साजिश के तहत राज्य सरकार का अपमान किया जा रहा है.
मंत्री बन्ना को सीएम का अपमान बर्दाश्त नहीं: मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अपमान किया है वो बर्दाश्त के लायक नहीं है. मुख्यमंत्री को शिष्टाचार के तौर पर भी आमंत्रित करना चाहिए था, आना नहीं आना उनकी मर्जी थी और न ही मंच पर उनकी तस्वीर है और न ही उनका नाम है. राज्य में जो सरकार होती है वो एक दूसरे से संयुक्त रूप से काम करती है. उन्होंने कहा मैं इस मेगा कैंप का विरोधी नहीं हूं, ये कैंप का होना अच्छा है, लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री की एक तस्वीर न होना बड़ी बात है. ये राज्यहित में भी नहीं है और जनहित में भी नहीं है और इस मेगा कैंप के लिए झारखंड सरकार ने पूरी संसाधन को इस काम में लगा दिया है. सब तरफ के डॉक्टर को हमने भेजा है. केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ तालमेल से तैयारियां की लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री का अपमान किया जा रहा है.