रांची: झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटों पर मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है. कांग्रेस अपने प्रत्याशी की जीत की दावेदारी करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि उनके प्रत्याशी के पक्ष में ही वोटिंग होगी.
कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित
रांची: झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटों पर मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है. कांग्रेस अपने प्रत्याशी की जीत की दावेदारी करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि उनके प्रत्याशी के पक्ष में ही वोटिंग होगी.
कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन के विचारधारा के साथ जिन लोगों ने मुख्यमंत्री बनने के समय विधायक को समर्थन दिया था, उनसे बातचीत हुई है. उनलोगों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव जीतकर उस क्षेत्र से आए हैं. इस विचारधारा के साथ लोगों की सहमति भी बनी है. निश्चित रूप से कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है और संभावना भी जताई जा रही है कि उनके पक्ष में वोट पड़ेगी.
ये भी पढ़ें-दीपक प्रकाश के पक्ष में होगा आजसू का दोनों वोट: सुदेश महतो
राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव
झारखंड में राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव हो रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से दिशोम गुरू शिबू सोरेन को प्रत्याशी के तौर पर उतारा गया है, जबकि महागठबंधन पक्ष से कांग्रेस ने शहजादा अनवर को प्रत्याशी के रूप में उतारा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी की ओर से दीपक प्रकाश को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया गया है. चुनाव को लेकर वोटिंग प्रक्रिया जारी है. मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि संभावना है कि कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत निश्चित है.
TAGGED:
rajya sabha election 2020