रांची: झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी (Jharkhand State Livelihood Promotion Society) की ओर से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास के सचिव डॉ मनीष रंजन और जेएसएलपीएस की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नैंसी सहाय ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को राज्य में जेएसएलपीएस (JSLPS) की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति से अवगत कराया. बैठक के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सभी योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढे़ं: ग्रामीणों तक नहीं पहुंचेगी कोरोना की तीसरी लहर! गांवों में तैयार हो रहे हैं कोरोना योद्धा
ग्रामीण विकास विभाग के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पलाश ब्रांड के 5 नए उत्पादों को भी लॉन्च किया. सखी मंडल की ग्रामीण महिलाओं के नए उत्पाद काले गेहूं का आटा, अरहर दाल, ब्राउन राइस, पलाश वॉशिंग पाउडर, पलाश हैंड वॉश को बाजार में बिक्री का शुभारंभ किया. सखी मंडल की दीदियों की ओर से उत्पादित काले गेहूं का आटा प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने में कारगर होता है. अपने गुणों के लिए मशहूर काले गेहूं के आटे से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में आसानी होती है.
जानकारी देते मंत्री आलमगीर आलम
अधिक से अधिक परिवारों को आजीविका से जुड़ी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने राज्य में जेएसएलपीएस द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा, कि राज्य में जेएसएलपीएस के द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है, गांव को प्राथमिकता पर विकास की दौड़ में आगे लाने के लिए और बेहतर काम करने की जरुरत है, जेएसएलपीएस अपने कार्यों से विकास की छाप छोड़ने का कार्य करें, ताकि ग्रामीणों का भरोसा और बढे. उन्होनें सिंचाई परियोजना के कार्यों में और तेजी लाकर ज्यादा से ज्यादा परिवारों तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होनें बकरी बीमा, बीज वितरण और सिंचाई में पारदर्शिता पर कार्य करने का निर्देश दिया. आलमगीर आलम ने ग्रामीण परिवारों की आजीविका सशक्तिकरण पर कार्यों में तेजी लाने और प्रभावी तरीके से सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया.
पलाश ब्रांड के 5 नए उत्पाद लॉन्च इसे भी पढे़ं:पीएम से बात नहीं होने पर हजारीबाग के किसान निराश, कहा- नहीं छोड़ा है हौसला
पलाश के उत्पादों को ग्रामीण बाजार से जोड़ने का लक्ष्य
मंत्री ने पलाश के नए उत्पादों की लॉन्चिंग और जेएसएलपीएस की समीक्षा के क्रम में पलाश ब्रांड को ज्यादा से ज्यादा बड़े बाजारों से जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने पलाश के उत्पादों को सखी मंडल की दीदियों के राशन दुकानों के जरिए भी बिक्री करने पर कार्य करने की सलाह दी. राज्य के सभी जिलों में पलाश स्टोर के खुलने की सराहना करते हुए उन्होनें सभी प्रखंडों के लिए भी पलाश स्टोर की योजना पर कार्य करने का निर्देश दिया. ग्रामीण विकास मंत्री ने पलाश ब्रांड के 5 उत्पाद काले गेहूं का आटा, ब्राउन राइस, अरहर दाल, हैंड वॉश और पलाश वॉशिंग पाउडर की बिक्री के लिए लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि पलाश ब्रांड का स्टोर सभी जिलों में उपलब्ध है. झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश देते हुए आलमगीर आलम ने कहा कि इससे संस्था को मजबूती मिलेगी.
सामुदायिक संस्थाओं में डिजिटल पेमेंट को मिलेगा बढ़ावा
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन ने झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, कि विभिन्न योजनाओं के जरिए ग्रामीण आजीविका के बदलाव के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जेएसएलपीएस के जरिए हर क्षेत्र में दीदियों को सशक्त आजीविका - वनोपज, खेती, पशुपालन, कौशल विकास, उद्यमिता के क्षेत्र में मिल रहा है. ग्रामीण विकास सचिव डॉ मनीष रंजन ने बताया, कि सखी मंडल आज विभिन्न योजनाओं को सुदूर गांव के आखिरी परिवार तक पहुंचाने की कड़ी बन चुकी है, इन संस्थाओं को और सशक्त बनाने के लिए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है, ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.
इसे भी पढे़ं: झारखंड विधानसभा और हाईकोर्ट के निर्माण में अनियमितता की जांच करेगी ACB, सीएम का आदेश
मंत्री को दी गई योजनाओं की विस्तृत प्रगति की जानकारी
समीक्षा बैठक के दौरान जेएसएलपीएस की मुख्य कार्यपालक अधिकारी नैंसी सहाय ने जेएसएलपीस द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत प्रगति की जानकारी दी और इस वित्तीय वर्ष की योजनाओं से अवगत कराया.