झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्र के सामने सीएम हेमंत की शर्त, नए कोल ब्लॉक में 75% होगी झारखंड की हिस्सेदारी - झारखंड खबर

झारखंड में कोल ब्लॉक में खनन कार्य जल्द शुरु होने की संभावना बढ़ गई है. केंद्रीय खान मंत्रालय के अधिकारी और सीएम हेमंत सोरेन के बीच हुई बैठक में 6 कोल ब्लॉक में खनन शुरु करने पर सहमति बन गई है.

Coal blocks in Jharkhand
केंद्रीय खान मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू और सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Dec 4, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 9:10 PM IST

रांची: झारखंड में छह कोल ब्लॉक में खनन कार्य शुरू करने की तैयारी चल रही है. इस मसले पर केंद्रीय खान मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू की सीएम हेमंत सोरेन से उनके आवास पर बैठक हुई है. इस दौरान झारखंड में स्थित सभी 29 कोल ब्लॉकों को चालू करने के संबंध में भी चर्चा हुई है.

ये भी पढ़ें-दुमका में आबंटित कोल ब्लॉक का विरोध करने वालों का साथ देगी दुर्गा सोरेन सेना- जयश्री सोरेन

झारखंड में कोल ब्लॉक में खनन

मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि राज्य के 29 कोल ब्लॉकों में से 3 कोल ब्लॉक में पहले से ही उत्खनन कार्य चल रहा है. इसके अलावा आने वाले कुछ महीनों में केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से केरेडारी, चट्टी बरियातू, बदाम, तुबेद, टोकीसूद एवं लोहारी कोल ब्लॉक में उत्खनन कार्य शीघ्र ही चालू हो सकेगा. केंद्रीय खान मंत्रालय के अपर सचिव ने मुख्यमंत्री को बताया कि इन 6 कोल ब्लॉकों में उत्खनन कार्य प्रारंभ करने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के पदाधिकारी जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-निजी क्षेत्र में 75% आरक्षण, 40 हजार तक की नौकरी में मिलेगा लाभ, प्रवर समिति ने पेश की रिपोर्ट

75% मानव बल राज्य के हों- सीएम

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय खान मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू को निर्देशित है किया कि विभिन्न कोयला उत्खनन कंपनियों के आवंटियों को झारखंड एक्ट का पालन कराना सुनिश्चित कराएं. राज्य सरकार के नियम के अनुसार उत्खनन कंपनियों में कार्यरत 75% मानव बल झारखंड के हों यह प्राथमिकता के तौर पर सुनिश्चित की जाए.

इसपर केंद्रीय खान मंत्रालय के अपर सचिव ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि विभिन्न कोयला उत्खनन कंपनियों के आवंटियों के साथ बैठक कर राज्य के ही 75% मानव बल उत्खनन कार्य करेंगे. यह अनुपालन किए जाने का निर्देश केंद्रीय खान मंत्रालय की ओर से दिया जाएगा. अपर सचिव ने मुख्यमंत्री से पाकुड़ जिला स्थित पछवारा कोल ब्लॉक से दुमका तक नया रोड बनाने का कार्य कराने का आग्रह किया. इससे ट्रांसपोर्टिंग सुविधा सुलभ हो सकेगी.

ये भी पढ़ें-कोल ब्लॉक को लेकर ग्रामीणों का विरोध जारी, मरने-मारने को हैं तैयार

इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण करने से वहां के वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. यह हो सकता है कि केंद्र सरकार उस रूट में डेडीकेटेड रेलवे लाइन निर्माण करने का कार्य करे ताकि आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके. बैठक में कई और कॉल ब्लॉक को चालू करने को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के पदाधिकारियों के बीच सकारात्मक कदम उठाए जाने पर विशेष चर्चा की गई.

बैठक के दौरान राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव एल ख्यांगते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, खान सचिव पूजा सिंघल, खान निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे.

Last Updated : Dec 4, 2021, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details