रांची: राजधानी रांची में गुरुवार देर रात एक घर में लगी भीषण आग की वजह से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. घटना कोकर इलाके की है. लोगों ने बताया कि फोन करने के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची. घर में फंसे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.
फोन के बावजूद नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कोकर इलाके में रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर दुखो राम के घर अचानक आग लग गई. प्रोफेसर की पत्नी ने बताया कि सबसे पहले गैरेज में आग लगी. जब तक हमलोग कुछ समझ पाते आग की लपटें पूरे घर में फैल गई. गैरेज में रखी तीन बाइक, स्कूटी और कार जलकर राख हो गई. फायर ब्रिगेड को भी फोन कर घटना की जानकारी दी लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा. इस वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा.
शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका
घर में आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी थी. बाइक और कार में पेट्रोल की वजह से आग तेजी से फैली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.