झारखंड

jharkhand

अभ्रक खनन को लेकर प्रतिनिधिमंडल मिला CM हेमंत से, सरकार विचार करके लेगी निर्णय

By

Published : Mar 3, 2020, 10:36 PM IST

रांची में सीएम आवास पर रेस्पोंसिबल माइका इनिशिएटिव के प्रतिनिधिमंडल ने फैनी फ्रीमॉन्ट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सरकार के साथ वैज्ञानिक तरीके से खनन करने का प्रस्ताव दिया.

अभ्रक खनन को लेकर प्रतिनिधिमंडल मिला CM हेमंत से, सरकार विचार करके लेगी निर्णय
सीएम के साथ बैठक करती प्रतिनिधिमंडल

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रेस्पोंसिबल माइका इनिशिएटिव के प्रतिनिधिमंडल ने फैनी फ्रीमॉन्ट के नेतृत्व में मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि संस्थान झारखंड में कानूनी रूप से अभ्रक खनन करना चाहती है.

और पढ़ें- कोडरमा पुलिस की कामयाबी, 24 घंटे के अंदर लाखों की चोरी करने वाले 3 चोर गिरफ्तार

यहां के अभ्रक की विश्व में अलग पहचान है. प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सरकार के साथ वैज्ञानिक तरीके से खनन करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से अभ्रक सम्पन्न जिलों और इस कार्य से जुड़े लोगों का आर्थिक स्वावलंबन सुनिश्चित होगा. साथ ही राज्य को राजस्व की प्राप्ति भी होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन विभाग के नोडल अधिकारी और भूगर्भ विभाग से अभ्रक उत्खन्न की पूरी जानकारी लेने के बाद सरकार इस मामले में निर्णय ले सकती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details