रांची: बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने से साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. 17 मई से झारखंड के कई जिलों में 20 मई तक बारिश और वज्रपात का अनुमान है. इस दौरान हवा की गति समान से तेज रह सकती है, जिसके चलते रांची सहित कई जिलों में तेज हवा और बारिश का अनुमान लगाया गया है.
झारखंड में दिखेगा बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - झारखंड में बंगाल की खाड़ी का असर
झारखंड में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. जिसका सबसे अधिक असर उत्तर-पश्चिम जिलों में देखने को मिल सकता है.
बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव का असर झारखंड में उत्तर पश्चिम जिलों में सबसे अधिक देखा जा सकता है. हालांकि तूफान की तीव्रता का अंदाजा अभी स्पष्ट नहीं हो पाया. मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने जानकारी देते हुए कहा कि केरल में इस बार मॉनसून 1 जून से 5 जून तक आने की संभावना है, जिसका असर धीरे-धीरे झारखंड में भी देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें:-रांची: राकेश रोशन बने बीएयू के प्रशासनिक निदेशक, कहा- साथ मिलकर करेंगे विश्वविद्यालय के हित में काम
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि गुमला और सिमडेगा जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना भी व्यक्त की गई है.
झारखंड राज्य में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं पर मध्यम वर्षा होगी, सबसे अधिक वर्षा 15.0 मिमी जमशेदपुर में दर्ज की गई. राज्य में सबसे उच्चतम तापमान 40.2℃ डाल्टनगंज में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.8℃(AWS) चाईबासा में दर्ज किया गया है.