झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मौसम विभाग ने रांची समेत कई जिलों में किया येलो अलर्ट जारी, भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना - झारखंड में बारिश के कारण येलो अलर्ट

झारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून सक्रिय रहा है. राज्य में अधिकांश जगहों पर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने साहिबगंज, लोहरदगा, चतरा और पलामू जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में मध्यम दर्जे की बारिश के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने रांची समेत इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

meteorological department gives yellow alert in ranchi, रांची समेत कई जिलों में किया येलो अलर्ट जारी
रांची मौसम विभाग

By

Published : Sep 2, 2020, 5:14 PM IST

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून सक्रिय रहा. झारखंड राज्य के सभी स्थानों पर हल्की मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई और कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक वर्षा 110.0 एमएम राजमहल में दर्ज की गई और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में, जबकि सबसे अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में दर्ज की गई.

और पढ़ें- दुमका में आलू व्यवसायी से लाखों की लूट का खुलासा, चालक ही निकला मास्टरमाइंड, 40 लाख 45 हजार बरामद

मौसम विभाग ने साहिबगंज, लोहरदगा, चतरा और पलामू जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में मध्यम दर्जे की बारिश के साथ वज्रपात की प्रबल संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने रांची समेत इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए निर्देश जारी किया है कि इस मौसम को देखते हुए लोग सतर्कता और सावधानी बरतें. सुरक्षित स्थानों में शरण लें पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें, किसान अपने खेतों में ना जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details