झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रांची में अलर्ट, मुख्य सचिव ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोरों पर है. 29 दिसंबर को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

Officer holds meeting on oath of Hemant Soren in Ranchi
अधिकारियों की बैठक

By

Published : Dec 27, 2019, 11:49 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा में महागठबंधन की शानदार जीत के बाद अब सरकार गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. 29 दिसंबर को ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे. इसको लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की.

झारखंड विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करने वाले महागठबंधन के हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. हेमंत सोरेन और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य 29 दिसंबर को 2 बजे शपथ लेंगे. रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री और मंत्रीगण के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने अधिकारियों के साथ झारखंड मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक कर व्यापक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने समारोह के पहले और उसके बाद तक की तैयारियों पर बिंदूवार निर्देश देते हुए हर स्तर पर समन्वय बनाने पर बल दिया. उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि समारोह में शामिल होने आनेवाले अति विशिष्ट अतिथियों को प्रोटोकॉल के अनुसार सारी सुविधाएं ससमय मिले. वहीं, समारोह के दौरान सभी विशिष्ट अतिथियों और आमजनों की सुविधा पर भी फोकस रखने का निर्देश दिया.

राजकीय अतिथियों के साथ रहेंगे संपर्क पदाधिकारी

मुख्य सचिव ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने आनेवाले राजकीय अतिथियों की आगवानी, उनके ठहरने, समारोह स्थल तक जाने से लेकर उनकी विदाई तक की जिम्मेदारी एक संपर्क अधिकारी को देने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव ने कहा कि संपर्क अधिकारी पहले से चिह्नित राजकीय अतिथि से संपर्क में रहेंगे. रांची आने और यहां से लौटने तक उनकी सुविधा का ध्यान रखेंगे. वहीं दक्षिण भारत से आनेवाले अतिथियों को भाषाई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए अंग्रेजी बोलने-समझने वाले अधिकारियों को उनके साथ जोड़ने को कहा है. जहां पर अतिथियों को ठहराया जाएगा वहां से लेकर समारोह स्थल और विदाई स्थल तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के निर्देश पुलिस महानिदेशक को दिया गया है. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सुरक्षा की पूरी कमान आईजी नवीन कुमार सिंह संभालेंगे. उन्होंने कहा कि समारोह के पूर्व अतिथियों के अवासन स्थल से लेकर समारोह स्थल तक पुलिस ड्राई रन कर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करेगी.

कारकेड में रहेगा कार्डियक एंबुलेंस

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में अति विशिष्ट अतिथियों के कारकेड में कार्डियक एंबुलेंस भी रखने का निर्देश मुख्य सचिव ने दिया. वहीं, एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क बनाने, समारोह स्थल पर कंट्रोल रूम बनाने, अग्निशमन वाहन की व्यवस्था रखने, पेयजल और शौचालय की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. उन्होंने शहर की साफ-सफाई पर बल देते हुए नगर निगम के प्रशासक को इस पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है. समारोह स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था पर भी मुख्य सचिव ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि समारोह के पहले और बाद में समारोह स्थल तक आने-जाने में किसी को परेशानी नहीं हो, इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजभवन में होनेवाले कार्यक्रम में सम्मिलित होनेवाले गणमान्य अतिथियों की आगवानी और विदाई की व्यवस्था पर भी मुख्य सचिव ने निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने राजभवन गेट पर वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी को तैनात करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें- सत्ता परिवर्तन के बाद लालू यादव की व्यवस्था में भी परिवर्तन, जेल मैनुअल का भी हो रहा उल्लंघन!

इन अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव ने की बैठक

मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी की अध्यक्षता में हुई मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा के दौरान विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव गृह विभाग सुखदेव सिंह, डीजीपी कमल नयन चौबे, नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह, एडीजी पीआरके नायडू, एडीजी अजय कुमार सिंह, आईजी नवीन कुमार सिंह, निदेशक सूचना और जनसंपर्क विभाग राम लखन प्रसाद गुप्ता, उपायुक्त रांची राय महिमापत रे, रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details