झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM और कांग्रेस के बीच इन सीटों को लेकर फंसा पेंच, हेमंत सोरेन के साथ आरपीएन सिंह और उमंग सिंघार की बैठक रही बेनतीजा

सीटों के बंटवारे को लेकर झारखंड में गठबंधन दलों में पेंच फंसते नजर आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन ने सोमवार को दिल्ली में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह और झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार के साथ बंद कमरे में बैठक की है. हालांकि सूत्रों से यह भी खबर मिल रही है कि इस बैठक में बंटवारे को लेकर दोनों दलों में सहमति नहीं बन पाई है.

आरपीएन सिंह अपनी गाड़ी से अहमद पटेल के घर से बाहर निकलते

By

Published : Nov 5, 2019, 2:06 AM IST

Updated : Nov 5, 2019, 9:06 AM IST

नई दिल्लीः झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सोमवार को दिल्ली में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह और झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार के साथ बंद कमरे में बैठक की है. बैठक में सीट बंटवारे पर बातचीत हुई है, लेकिन अभी भी जेएमएम और कांग्रेस में सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

कुछ सीटों को लेकर फंस रहे पेंच

जानकारी के अनुसार घाटशिला, सिसई, विश्रामपुर, जगन्नाथपुर, पाकुड़ ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जिन्हें जेएमएम कांग्रेस को नहीं देना चाहती है. इन सीटों को लेकर गतिरोध बना हुआ है. 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में घाटशिला से झारखंड मुक्ति मोर्चा के रामदास सोरेन दूसरे नंबर पर थे और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप बलमुचू की बेटी सिंड्रेला बलमुचू तीसरे नंबर पर थी. इस बार प्रदीप बलमुचू खुद यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन जेएमएम कांग्रेस को यह सीट देने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने अपने बेटे को चुनाव मैदान में उतारा, जुगसलाई सीट से बन सकते हैं प्रत्याशी

कांग्रेस के मनपसंद सीटों पर जेएमएम का दावा
पिछले विधानसभा चुनाव में सिसई से जेएमएम के जिगा सुसरन होरो दूसरे नंबर पर थे और कांग्रेस की गीता श्री उरांव तीसरे नंबर पर थी. यह सीट जेएमएम कांग्रेस को नहीं देना चाहती है. वहीं, विश्रामपुर की सीट ददई दुबे के लिए कांग्रेस चाहती है, लेकिन जेएमएम यह सीट देने को तैयार नहीं है. जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से गीता कोड़ा विधायक थी. वह जय भारत समानता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ी थी. अब वह कांग्रेस में आ चुकी हैं और कांग्रेस की सांसद भी हैं. उनके पति मधु कोड़ा इस सीट से अपने किसी मनपसंद उम्मीदवार को कांग्रेस से चुनाव लड़वाना चाहते हैं, लेकिन इस सीट पर भी जेएमएम की दावेदारी कर रही है.

अभी पाकुड़ से कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम विधायक हैं, लेकिन पिछले चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के अकील अख्तर दूसरे नंबर पर रहे थे. जेएमएम इस सीट पर भी दावेदारी कर रही है. अकील अख्तर पहले यहां से विधायक रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें-धनबाद: चार बेटियों का झारखंड अंडर 23 महिला क्रिकेट टीम में चयन, इलाके में खुशी का माहौल

बेनतीजा रही बैठक
सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को साफ तौर पर कह दिया है कि इन सीटों पर जेएमएम अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है. हेमंत सोरेन की आरपीएन सिंह और उमंग सिंघार के साथ बैठक बेनतीजा रही. हेमंत सोरेन के साथ बैठक करने के बाद उमंग सिंघार और आरपीएन सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात की है और पूरे मामले की जानकारी दी है.

वहीं, सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस हर हाल में इन 5 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है. इनमें से कुछ सीटें ऐसी हैं जहां से कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेताओं को चुनाव लड़वाना चाहती है. सब कुछ ठीक रहा तो झारखंड महागठबंधन में जेएमएम 45, कांग्रेस 30, वामदल 4, राजद 2 सीट पर चुनाव लड़ सकती है.

आरपीएन सिंह अपनी गाड़ी से अहमद पटेल के घर से बाहर निकलते

Last Updated : Nov 5, 2019, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details