नई दिल्लीः राहुल गांधी ने झारखंड कांग्रेस विधायकों के साथ 1 टू 1 मीटिंग की है. झारखंड कांग्रेस नेताओं की राहुल गांधी के साथ हुई बैठक पर झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि राहुल गांधी के साथ मेरी और झारखंड कांग्रेस नेताओं की बैठक में इस बात पर मंथन हुआ कि संगठन को और मजबूत एवं धारदार बनाया जाए. सभी चुनावी वायदों को जल्द पूरा किया जाए इस पर भी वार्ता हुई.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी संग बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने पर होगी चर्चा, कांग्रेस एकजुटः स्वास्थ्य मंत्री
अविनाश पांडे ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जल्द बनेगा उस पर भी बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि 17-19 फरवरी तक झारखंड में चिंतन शिविर का कांग्रेस आयोजन कर रही है, जिसमें सभी प्रदेश कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे, मैं भी जाऊंगा. झारखंड में पार्टी एकजुट है, कांग्रेस के सभी विधायक और संगठन के नेता मजबूती से कांग्रेस के साथ बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि RPN के बीजेपी में जाने से झारखंड कांग्रेस के संगठन एवं झारखंड सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
जानकारी देते झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे झारखंड कांग्रेस के प्रभारी रहे RPN सिंह भाजपा में शामिल हो चुके हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि झारखंड कांग्रेस के 18 में से 7 से 8 विधायक RPN के करीबी हैं. ऐसे में झारखंड कांग्रेस में बगावत हो सकती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी RPN के अच्छे संबंध हैं. संभावना यह भी जतायी जा रही है कि RPN के जरिए बीजेपी हेमंत सोरेन को NDA में लाने की कोशिश करेगी. लेकिन इन तमाम अटकलों को प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने खारिज कर दिया है.
राहुल गांधी की झारखंड कांग्रेस नेताओं के साथ 1 टू 1 मीटिंग वैसे RPN के जाने के बाद से कांग्रेस आलाकमान सतर्क हो गया है और विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश में लग गयी है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को नई दिल्ली में झारखंड कांग्रेस नेताओं की राहुल गांधी के साथ बैठक हुई है.
झारखंड कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल गांधी