झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जन मुद्दों को लेकर अधिकारियों से पहले आग्रह फिर सत्याग्रह करेगी कांग्रेस: राजेश ठाकुर - Legislature party leader Alamgir Alam

झारखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में जिलाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनहित के मुद्दों की अनदेखी नहीं की जाएगी. अधिकारी जनहित के मुद्दों पर ध्यान नहीं देंगे, तो पहले आग्रह करेंगे और फिर सत्याग्रह करेंगे.

meeting-of-district-heads-under-chairmanship-of-jharkhand-congress-president-rajesh-thakur
अधिकारी जनहित के मुद्दों को नहीं सुनेंगे, तो कांग्रेस पार्टी करेंगी सत्याग्रह

By

Published : Sep 11, 2021, 10:41 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 10:48 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को जिला अध्यक्षों की पहली बैठक आयोजित की गई. बैठक में पार्टी के सभी कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम उपस्थित थे. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जनहित के मुद्दे को अधिकारी नहीं सुनेंगे, तो पहले आग्रह करेंगे फिर उनके खिलाफ सत्याग्रह.

यह भी पढ़ेंः27% आरक्षण के मुद्दे को सदन में उठाएगी कांग्रेस, गरीबों को वापस दिलाएगी लैंड बैंक की जमीन

बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि गठबंधन सरकार की उपलब्धी और पार्टी की ओर से किए गए कार्यों को जनता के बीच मजबूती से रखा जाएगा. इसको लेकर सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि पार्टी की ओर से किए कार्य जन-जन तक पहुंचाएं. इसके साथ ही राज्य में संगठन को भी मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गठबंधन की सरकार पिछले 2 वर्षों से काम कर रही है. इस दो वर्षों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं. सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. यह जिलाध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है.

क्या कहते हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

सदस्यता अभियान किया जाएगा तेज

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सरकार की उपलब्धियों के साथ छेड़छाड़ कर बयान दे रहे हैं. इस स्थिति से निबटने को लेकर कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ पंचायत स्तर पर सरकार की बातों को पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सदस्यता अभियान भी तेज किया जाएगा. सदस्यता अभियान के तहत कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे.

तीन माह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन

उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे जिला अध्यक्ष के साथ-साथ विधायक भी संगठन को बताएंगे, ताकि समस्या का शीघ्र समाधान के लिए संगठन भी काम कर सके. उन्होंने कहा कि विधायक के किसी बात से जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता को नाराज नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सबसे पहले 20 सूत्री और निगरानी का गठन किया जाएगा. इन दोनों में पार्टीं के कार्यकर्ता को जगह दी जाएगी. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी जगह देने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगले तीन माह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का भी गठन कर लिया जाएगा.

कांग्रेस की ओर से किए कार्य जन-जन तक पहुंचाएंगे

विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को संगठन के लोग धरातल तक पहुंचाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को विकास की ओर ले जाने का काम किया है. इसका प्रचार-प्रसार संगठन के लोग करेंगे. इस देश को पिछले 72 वर्षों में दुनिया के मानचित्र पर खड़ा करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है.

Last Updated : Sep 11, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details