रांचीः कांग्रेस भवन में रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डाॅ. रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर नगर निकाय चुनाव लड़े प्रत्याशियों की बैठक ली. बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, नगर निकाय चुनाव के संयोजक रवीन्द्र सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव पर विस्तृत चर्चा की गई. इससे पहले देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई.
ये भी पढ़ें-बोकारो पहुंचे स्वास्थ्य-मंत्री बन्ना गुप्ता, कहा-जमीन को बेचने का काम कर रही केंद्र सरकार
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उरांव ने नेताओं-कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जनता की समस्याओं का समाधान कराएं. साथ ही सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का प्रयास करें. उन्होंने जनता के बीच में रहकर उसका सुख-दुख समझने की अपील की. साथ ही ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने पर जोर दिया.
उरांव ने कहा कि गठबंधन सरकार जनहित का हर काम करेगी. कांग्रेस पार्टी अपने मेनिफेस्टो के अनुसार कार्य कर रही है, उसी का नतीजा है कि सरकार बनते ही पत्थलगड़ी जैसी जटिल समस्याओं का समाधान किया गया. किसानों का कर्ज माफ किया गया. नगर निकाय चुनाव के संयोजक रवीन्द्र सिंह ने कहा कि जमीनी स्तर के नेताओं को कांग्रेस पार्टी हमेशा महत्व देती रही है. इस बार भी ऐसे ही नेताओं को संगठन चुनेगी, जो जनता के बीच रहकर जनता की समस्याओं का समाधान करते हों.