रांचीःभारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों की एक दिवसीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि संगठन विस्तार और मजबूती के लिए सगंठनात्मक रोड मैप विद टाइम फ्रेम आवश्यक है.
केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना के प्रचार की योजना
सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन निर्माण और विस्तार का कार्य राष्ट्र सेवा के लिए करती है. कोरोना काल में बेहतर संगठन होने पर प्रदेश भर में लोगों की सेवा पार्टी ने की. उन्होंने कहा कि विफल हेमंत सरकार के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ता लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इस लड़ाई को और तेज करना है, भ्रष्ट और निकम्मी राज्य सरकार को हटाए बिना हमें चैन से नहीं रहना है. सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जितनी अच्छी तैयारी होगी, संघर्ष उतना ही प्रबल होगा. उन्होंने जनविरोधी मुद्दे, राष्ट्रीय मुद्दे, स्थानीय मुद्दे, खनिज संपदा के मुद्दे, सड़क, नाली के मुद्दे पर कार्यकर्ताओं को आंदोलन करने की सलाह भी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और राज्य की वर्तमान हेमंत सरकार के जनविरोधी निर्णय को जन-जन तक पहुंचाना है.
रांचीः BJP प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, संगठन विस्तार पर चर्चा - रांची में बीजेपी कार्यालय में एक दिवसीय बैठ
रांची में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में बीजेपी कार्यालय में एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संगठन विस्तार और मजबूती के लिए सगंठनात्मक रोड मैप विद टाइम फ्रेम आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें-दुमकाः शिकारीपाड़ा थाना में पोस्टेड ASI की संदेहास्पद मौत, जांच में जुटी पुलिस
जिला समिति की बैठक करने का निर्देश
वहीं संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सर्वस्पर्शी भाजपा और सर्वव्यापी भाजपा के निर्माण को लेकर जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारियों से संगठनात्मक जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए. इसके साथ ही संगठन विस्तार और संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए सभी जिला समिति, मंडल समिति, शक्ति केंद्र और बूथ समिति पर चर्चा की. उन्होंने पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, अनुभवी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की भी मदद लेने की सलाह दी. जिले के पदाधिकारियों में कार्य का विभाजन करने की जिम्मेदारी भी सौंपी. इसके साथ ही समय-समय पर बूथ समिति, शक्ति केंद्र, मंडल अध्यक्ष और जिला समिति की बैठक करने का भी निर्देश दिया.