रांचीःगणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर कुल 901 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. इनमें 140 को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी), 93 को राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएम) और 668 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) से सम्मानित किया गया है. गृह मंत्रालय ने बुधवार को इन अवार्ड के नामों की घोषणा की. गृह मंत्रालय ने बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 901 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. वहीं प्रादन किए गए 140 वीरता पुरस्कारों में से ज्यादातर वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के 80 कर्मियों और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के 45 कर्मियों को उनकी वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए सम्मानित किया जा रहा है.
Republic Day: झारखंड पुलिस के 9 पुलिसकर्मियों को मेडल फॉर गैलंट्री, 11 को मिलेगा सराहनीय पदक
गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस पदक की घोषणा कर दी है. इसमें झारखंड के 9 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, एक पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति पदक और 11 पुलिसकर्मियों को पुलिस सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिस पुलिस पदक का ऐलान किया है उनमें झारखंड पुलिस के 9 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, एक पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति का पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है. वहीं 11 पुलिसकर्मियों को पुलिस सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) जीवन और संपत्ति को बचाने, या अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में विशिष्ट वीरता के आधार पर प्रदान किया जाता है. वहीं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (पीपीएम) पुलिस सेवा में विशेष विशिष्ट रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक (पीएम) संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए प्रदान किया जाता है.
इन्हें मिला पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री
एएसपी विपुल पांडे
डीएसपी रविंद्र कुमार
एएसआइ अर्जुन कुमार सिंह
सब इंस्पेक्टर ब्रिज कुमार
सब इंस्पेक्टर जॉन मुर्मू
सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह
कंस्टेबल नवनीत नवल
सब इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार सिंह
हवलदार अरविंद मिंज
राष्ट्रपति पदक
नवीन कुमार लकड़ा, डीएसपी
पुलिस सराहनीय सेवा पदक
शंकर कामती, इंस्पेक्टर झारखंड जगुआर
राजीव कमल, इंस्पेक्टर टेक्निकल, पुलिस वायरलेस टीम रांची
तुफैल खान, सब इंस्पेक्टर, चाईबासा
गुरुदेव कुमार ठाकुर, सब इंस्पेक्टर आर्म्ड फोर्स होटवार
सिंहराज तमांग, सब इंस्पेक्टर, आर्म्ड फोर्स
मोहम्मद अरशद खान, आर्मर सब इंस्पेक्टर कोटवार
बसंत कुमार पासवान, हवलदार, डीआईजी ऑफिस चाईबासा
रंजीत कुमार, हवलदार रांची पुलिस
बच्चन सिंह, हवलदार, झारखंड आर्म्ड फोर्स
अमित कुमार, हवलदार रांची पुलिस
प्रभाकर केरकेट्टा, हवलदार रांची पुलिस
संजय कुमार गोराई, हवलदार रांची पुलिस