झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र, 17 अप्रैल को आपात बैठक बुलाने का दिया निर्देश

रांची में कोरोना का कहर जारी है. इसके रोकथाम के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने 17 अप्रैल को स्थाई समिति की आपात बैठक बुलाने का निर्देश दिया है.

Mayor Asha Lakra wrote letter to city commissioner in ranchi
मेयर ने बुलाई बैठक

By

Published : Apr 16, 2021, 7:34 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने 17 अप्रैल को 11 बजे से स्थाई समिति की आपात बैठक बुलाने का निर्देश दिया है.

मेयर ने बुलाई बैठक

इसे भी पढे़ं: रांची नगर निगम के सभी न्यायालयों का कार्य 30 अप्रैल तक स्थगित, कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

मेयर ने नगर आयुक्त को लिखे गए पत्र में पार्षदों के लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत पार्षदों के पांचवें भाग द्वारा लिखित पत्रांक को पत्राचार कर 48 घंटे के अंदर स्थाई समिति की आपात बैठक आहुत करने का आग्रह किया गया था, लेकिन आपके माध्यम से अब तक संबंधित पत्र पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है, 17 अप्रैल को स्थायी समिति की आपात बैठक की जाए.



मेयर ने नगर आयुक्त को लिखे गए पत्र में स्थाई समिति की आपात बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

  • पिछले साल कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए मेयर और डिप्टी मेयर के ओर से नागरिक सुविधा फंड से एक-एक करोड़ की राशि दी गई थी.
  • राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार के द्वारा कुछ राशि दी गई थी.
  • रांची नगर निगम की ओर से आरएमसी कोरोना रिलिफ फंड के नाम से एकाउंट खोला गया था.
  • नगर विकास विभाग के माध्यम से भी पीपीई किट और अन्य संसाधनों के लिए आवंटित राशि की जानकारी दी जाए.
  • बैठक में इन 4 बिंदुओं के माध्यम से प्राप्त राशि और किए गए खर्च का विस्तृत ब्यौरा स्थायी समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details