झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में सड़क निर्माण में अनियमितता पर भड़की मेयर, गुणवत्ता सुधार नहीं होने पर कर्रवाई की दी चेतावनी

रांची नगर निगम की मेयर ने एदलहातु इलाके में हो रहे सड़क निर्माण का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदारों को फटकार लगाई. उन्होंने ठेकेदारों को सही तरीके से सड़क निर्माण नहीं कराने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.

mayor-angry-over-irregularities-in-road-construction-in-ranchi
सड़क निर्माण का निरीक्षण

By

Published : Nov 24, 2020, 3:27 PM IST

रांची:शहर के एदलहातु इलाके में मेयर आशा लाकड़ा ने सड़क निर्माण का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर निगम की टीम और इंजीनियर भी उनके साथ रहे. निरीक्षण के दौरान मेयर ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए काम कर रहे ठेकेदार को फटकार लगाई और सही निर्माण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा है कि अगर गुणवत्ता में सुधार नहीं होगा तो कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर
एदलहातु में बन रही सड़क का निर्माण 2017-18 में किया गया था, लेकिन लंबे समय के बाद सड़क जर्जर हो गई. सड़क के कालीकरण का काम अब शुरू किया गया है. एक करोड़ 98 लाख की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे वार्ड नंबर 1,2 और 3 के लोगों को फायदा मिलेगा. सड़क निर्माण में अनियमितता को देखते हुए वहां के स्थानीय लोगों ने मेयर से शिकायत की, जिसके बाद मेयर ने सड़क का निरीक्षण कर कार्य कर रहे ठेकेदारों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी. मेयर ने बताया कि जिन इलाकों में सड़क निर्माण हो रहा है और गुणवत्ता की शिकायत आ रही है, उसका निरीक्षण किया जा रहा है.


वहीं, रांची नगर निगम के अधीक्षण अभियंता रमाशंकर राम ने अनियमितता की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि अभी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है और जो भी कमियां रहेंगी उसे दुरुस्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details