रांचीः डिप्टी कलेक्टर से एसडीओ के पद पर प्रोन्नति का मामला झारखंड हाई कोर्ट पहुंच गया है. एसडीओ पद पर प्रोन्नति की मांग को लेकर याचिकाकर्ता राज किशोर प्रसाद समेत 20 अधिकारियों ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि सरकार को प्रोन्नति देने का आदेश दिया जाए.
यह भी पढ़ेंःएसडीओ प्रोन्नति मामले में हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी, अदालत ने मुख्य सचिव को दी चेतावनी
डिप्टी कलेक्टर से एसडीओ पद पर प्रोन्नति की अनुशंसा की गई है. इसके बावजूद अधिसूचना जारी नहीं की गई है. याचिका के माध्यम से बताया गया है कि डिप्टी कलेक्टर से एसडीओ पद पर प्रोन्नति के लिए 24 दिसंबर 2020 को डीपीसी (विभागीय प्रोन्नति कमेटी) की बैठक हुई थी. इस बैठक में सभी अहर्ता पूरा करने वालों को प्रोन्नति दिए जाने की अनुशंसा की गई, लेकिन इसी दिन कार्मिक विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया. इस पत्र में कहा गया कि राज्य में होने वाले सभी प्रोन्नति पर अगले आदेश तक रोक रहेगी.
कार्मिक विभाग की ओर से लगी है रोक
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के बाद प्रोन्नति का मामला अब तक लटका हुआ है. विभागीय प्रोन्नति कमेटी ने अनुशंसा कर दी है, फिर प्रोन्नति में विलंब नहीं होना चाहिए. याचिकाकर्ता ने कोर्ट से कहा है कि सरकार की ओर से लगाए गए रोक की समीक्षा करें और सरकार का निर्णय न्याय संगत है या नहीं. इसका अवलोकन कर निर्णय दें. अगर सरकार का निर्णय सही नहीं है तो उसे सरकार के आदेश को खारिज कर प्रोन्नति की अधिसूचना जारी करने का आदेश दिया जाए.