झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मैट्रिमोनियल से शादी करना पड़ा मंहगा,  संपत्ति के लिए बेटे से मां को दूर कर रही पत्नी

रांची के एक परिवार को मैट्रिमोनियल से शादी करना मंहगा पड़ गया. शादी से पहले कई बातें छिपाई गई और अब संपत्ति के लालच में ससुराल वालों पर दबाव बनाया जा रहा है.

मैट्रिमोनियल से शादी करना पड़ा मंहगा

By

Published : Mar 30, 2019, 8:47 AM IST

रांचीः इंटरनेट साइटस यूं तो काफी सुविधाजनक होती है, लेकिन सोशल साइट पर उपलब्ध गलत जानकारी धोखाधड़ी की वजह बन रही है. राजधानी के अपर बाजार निवासी कुणाल चौधरी ने मैट्रिमोनियल साइट्स से लड़की देखकर शादी तो कर ली लेकिन शादी के बाद लड़की का बायोडाटा ही फेक निकला और अब लड़की के तरफ से संपत्ति को लेकर ससुराल वालों पर दबाव बनाया जा रहा है. फिलहाल मामला महिला आयोग में पहुंच चुका है.

मैट्रिमोनियल से शादी करना पड़ा मंहगा

बता दें कि कुणाल चौधरी ने मैट्रिमोनियल साइटस में लड़की देखकर घर में बिना बताए शादी की थी. शादी के कुछ दिन बाद ही लड़की ने सास ससुर से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. साथ ही पति के जरिए सास ससुर को घर छोड़ने के साथ संपत्ति को लेकर दबाव बनाने लगी. मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने महिला आयोग से की. राज्य महिला आयोग ने मामले की जांच करते हुए दोनों पक्षों की बात सुनी तो कई बातें लड़की के खिलाफ सामने आई.

ये भी पढ़ें-महागठबंधन में जारी है उथल-पुथल, हेमंत ने कहा- अगले दो दिनों में सब कुछ हो जाएगा साफ

वहीं, महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने बताया कि राज्य महिला आयोग की तरफ से 1 महीने का वक्त दिया गया है. अगर एक महीने में लड़की सास ससुर के साथ रहने के लिए राजी नहीं होती है, तो जिला प्रशासन की मदद से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि मां-बाप की संपत्ति पर बेटे बहू का हक बिल्कुल भी नहीं है. ऐसे में लड़की की तरफ से संपत्ति के लिए दबाव बनाना गैरकानूनी माना जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details