रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. जैक अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि मैट्रिक-इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त हो चुका है.
मैट्रिक-इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संपन्न, जुलाई के पहले सप्ताह में जारी होगा रिजल्ट - जुलाई के पहले सप्ताह में जारी होगा जैक का रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन संपन्न हो चुका है. इस बार मैट्रिक और इंटरमीडिएट में लगभग 6 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जैक अध्यक्ष ने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में मैट्रीक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोडरमा में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मैट्रिक परीक्षा के सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो चुका है. अब परीक्षा परिणाम जारी करने की प्रक्रिया चल रही है. इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी समाप्त किया जा चुका है. वहीं, आर्ट्स की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम अभी भी जारी है. जैक अध्यक्ष ने कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो जाएगा. इसके साथ में ही मैट्रिक का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए फिलहाल किसी भी तरह का आयोजन नहीं किया जाएगा.