रांचीः मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट घोषित हो चुका है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से ली गई मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया गया. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मौजूदगी में जैक की अधिकारिक वेबसाइट http://jacresults.com पर रिजल्ट जारी हुआ है.
इसे भी पढ़ें- JAC Result 2022: आज आएगा मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट, jacresults.com पर परीक्षार्थी देख सकते हैं परिणाम
मैट्रिक परीक्षा में कुल 3,99,920 परीक्षार्थी आवेदन दिया था, जिसमें 3,91,100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 3,73,892 है. वहीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2,25,854 है जबकि द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,24,514 है. वहीं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 23,524 है, कुल परीक्षाफल 95.60 फीसदी हुई है.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो दूसरी ओर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय 2022 परीक्षा का परीक्षाफल प्रकाशित किया गया है. इस परीक्षा में कुल 64976 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. प्रथम श्रेणी में 54,769 परीक्षार्थी सफल हुए हैं, द्वितीय श्रेणी से 5,117 परीक्षार्थी सफल हुए हैं और तृतीय श्रेणी से 13 परीक्षार्थी सफल हुए हैं जबकि 3 परीक्षार्थियों को पास किया गया है. कुल उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 59,902 है जबकि 92.19 फीसदी रिजल्ट हुई है.
टॉप 11 स्टेट टॉपर्सः अभिजीत शर्मा, इसआरके हाई स्कूल, बिष्टुपुर (जमशेदपुर), तनु कुमारी, हाई स्कूल बारी जोरी, तानिया शाह, कार्मेल हाई स्कूल, चंद्रपुरा (बोकारो), रीया कुमारी, गर्ल्स हाई स्कूल हरिहरगंज, निशा वर्मा, इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल (हजारीबाग), निशु कुमार, कार्मेल हाई स्कूल चंद्रपुरा, राहुल रंजन तिवारी, सरस्वती विद्या मंदिर (लातेहार), श्वेता कुमारी गुप्ता, हाई स्कूल तेंदुआ हरिहरगंज, शिवम कुमार, हाई स्कूल तेंदुआ हरिहरगंज, रीना कुमारी, संत जेवियर हाई स्कूल टुंडी, खुशी कुमारी, उस लाइन स्कूल रांची (ranchi toper).
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मौजूदगी में जैक की वेबसाइट http://jacresults.com पर रिजल्ट जारी हुआ है. 24 मार्च से मैट्रिक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू की गई थी 20 अप्रैल को मैट्रिक की परीक्षाएं समाप्त हुई हुई थी. जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 अप्रैल को समाप्त हुई थी. परीक्षा परिणाम के पहले चरण में मैट्रिक का परिणाम घोषित किया गया है. वहीं इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया गया है. एक-दो दिनों के अंदर इंटरमीडिएट आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा.