रांची- 14 मार्च से झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है इस बार इंटर में 3,34,276 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं जबकि मैट्रिक में 4,33,778 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के इस बार के एग्जाम में जैक ने विशेष व्यवस्था दी है. छात्रों को बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है जबकि जैक ने छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए आधे घंटे पहले का समय दिया है.
झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आज से शुरू, CCTV से निगरानी, नकल करते पकडे़ गए तो होगी जेल - जैक अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार मेहता
झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. परीक्षा को लेकर जैक ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. जैक परीक्षा केंद्रों की CCTV से निगरानी करने के निर्देश दिए हैं.
झारखंड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो गई है. इसको लेकर के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं जैक अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार मेहता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसके लिए जैक ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है. आपको बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा के लिए कुल 1241 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 4,33,778 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस बार इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्र को बढ़ाया गया है क्योंकि इस बार परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है पिछली बार कुल 4,00,000 से कुछ कम परीक्षार्थी ही इंटरमीडिएट में थे जबकि इस बार परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है.
वह, इंटर परीक्षा को लेकर के कुल 719 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 3,34,276 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे सभी परीक्षा केंद्रों को कदाचार मुक्त रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा किसी तरह की कोई स्थिति ना बने इसके लिए लोन ऑर्डर मेंटेन करने के लिए सभी जिले के जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जैक के द्वारा दिया गया है.