झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस स्मरण दिवस के अवसर पर याद किए गए शहीद जवान, नम आंखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि - Tributes to martyrs in seraikela

पुलिस शहीद स्मरण दिवस के अवसर पर कई जगहों पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर शहीदों की गाथा को याद कर सुरक्षाबलों के साथ-साथ आम लोगों ने भी उन्हें नम आंखों से याद किया.

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 21, 2019, 11:24 PM IST

पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस केंद्र में पुलिस शहीद स्मरण दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को उनकी शहादत के लिए याद किया गया.

चाईबासा में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

सरायकेला में भी इस अवसर पर 14 जून को तिरुलडीह थाना अंतर्गत कुकड़ू हाट में नक्सली हमले में शहीद 6 पुलिसकर्मियों को सुरक्षाबलों ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों का नाम पढ़कर शोक सलामी के साथ 2 मिनट के लिए मौन रखा.

सरायकेला में शहीदों की दी गई श्रद्धांजलि

इसे भी पढ़ें:-6th JPSC: हाई कोर्ट ने विज्ञापन की शर्तों में बदलाव को किया खारिज, छात्रों ने फैसले का किया स्वागत

वहीं, चतरा में भी अमन, चैन और शांति व्यवस्था कायम रखते हुए कर्तव्य पथ पर चलकर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर सीआईएसएफ कैंप में अधिकारियों और जवानों ने शहीद स्थल पर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सलामी दी.

चतरा में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

शहीद स्मरण दिवस के मौके पर राज्य के कई जगहों पर शहीदों की शहादत को याद किया गया. इस अवसर पर सुरक्षाबलों ने उन्हें 2 मिनट का मौन धारन कर श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details