रांची:राजधानी के चान्हो प्रखंड स्थित चोरया गांव के 25 वर्षीय अभिषेक कुमार साहू की कल बुधवार को अंतिम विदाई दी जाएगी. सरहद की निगरानी करते हुए फौजी अभिषेक कुमार साहू 25 अक्टूबर को लद्दाख में शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें-कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला: पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे को 3 साल की सजा
शहीद अभिषेक का पार्थिव शरीर 28 अक्टूबर को पहुंचेगा रांची, चोरेया में दी जाएगी अंतिम विदाई - शहीद अभिषेक की खबरें
शहीद अभिषेक कुमार साहू का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके गांव रांची के चोरेया पहुंचेगा. सरहद की निगरानी करते हुए वे 25 अक्टूबर को लद्दाख में शहीद हो गए थे.
अभिषेक कुमार के शहीद होने की सूचना सेना की ओर से उनके परिजनों को शनिवार शाम को फोन से दी गई थी. उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को आने वाला था, लेकिन मौसम खराब रहने के कारण बुधवार को उनके पैतृक निवास पहुंचेगा.
शहीद अभिषेक के पार्थिव शरीर को सोसई आश्रम कॉलेज गेट के पास रिसीव कर वहां से सम्मान पूर्वक शव यात्रा उनके घर तक जाएगी, जहां से बिजुपाड़ा होते हुए चोरेया तक शव यात्रा पहुंचेगी, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. इधर, खबर मिलते ही शहीद अभिषेक कुमार साहू के घर जाकर सांसद सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत और विधायक बंधु तिर्की ने परिवार के लोगों को सांत्वना दी.