रांची: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में झारखंड के कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. जो कि अपने घर वापस नहीं आ पाए. लातेहार जिले के बालूमाथ के मजदूर तेलंगाना में भारी संख्या में फंसे हुए हैं. तेलंगाना में इन्हें कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है. इसकी जानकारी दिलशेर काहान नाम के युवक ने सीएम हेमंत सोरेन को ट्विटर के माध्यम से दी.
तेलंगाना में फंसे झारखंड के भारी संख्या में मजदूर, सीएम हेमंत ने केसीआर से की मदद की अपील
प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सीएम कई समस्याओं का समाधान केवल अपने सोशल साइट के माध्यम से ही कर देते हैं.
सीएम हेमंत सोरेन
दिलशेर ने लिखा माननीय मुख्यमंत्री आपसे नम्र निवेदन है. आप वहां के मुख्यमंत्री से बात करके इन तक मदद पहुंचाने की कृपा करें. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर से मदद की अपील की है. साथ ही पहले भी उनके द्वारा की गई मदद के लिए शुक्रिया कहा है.