रांचीःझारखंड में कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे है. इसको लेकर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में खौफ है. शहर के कई स्कूलों में कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले 31 मार्च को रांची के 19 विद्यालयों में कोरोना का सैंपल कलेक्ट किया गया था. इसके बाद धीरे-धीरे इनकी रिपोर्ट आनी शुरू हो गई. अब तक 50 से अधिक बच्चे संक्रमित पाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-लापरवाही बरतने पर प्रशासन ने बीच सड़क करवाई उठक बैठक, आप भी रहें चौकस
छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव
सरकारी स्कूलों के साथ-साथ कई निजी स्कूलों में भी बच्चे संक्रमित हुए हैं. शिक्षक और स्कूली कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. राज्य भर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. रांची के जिला स्कूल में भी 12 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं. वहीं, डोरंडा स्थित सेंट एंथोनी स्कूल के 7 छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मारवाड़ी स्कूल के 6 स्टूडेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डीएवी बरियातू में भी 2 शिक्षकों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, डोरंडा स्थित संत जेवियर स्कूल का एक छात्र कोरोना संक्रमित मिला है.
कोरोना की चपेट में स्कूल-कॉलेज
राजधानी के 19 स्कूलों के विद्यार्थियों की कोरोना जांच कराई गई थी. धीरे-धीरे इनकी रिपोर्ट मिल रही है. इससे पहले भी रांची के बिशप वेस्टकोट गर्ल्स स्कूल के पैरंट्स टीचर मीटिंग के बाद कोरोना जांच कराई गई थी. जिसमें एक साथ 16 शिक्षक और स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया. इसके 2 दिन पहले ही राज्य सरकार की ओर से संचालित बुंडू आवासीय बालिका विद्यालय के 20 से अधिक बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए थे. अब धीरे-धीरे स्कूल कॉलेज कोरोना के चपेट में आ रहे हैं. अभी भी कई स्कूलों की टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है.
स्कूल बंद करने की मांग
झारखंड में कोरोना से 1 दिन में ही 10 लोगों की मौत हो गई है. सोमवार को राज्य के 23 जिलों में कुल 1 हजार से अधिक नए संक्रमित मिले हैं. इससे प्रदेश सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं और अभिभावक भी डर में हैं. इन मामलों को देखते हुए झारखंड अभिभावक संघ की ओर से राज्य सरकार से तमाम स्कूल प्रबंधकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई. जिसमें स्कूल बंद करने की अपील की गई है.