रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान में सहायक पुलिसकर्मियों पिछले कई दिनों से अपनी स्थायी करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को पुलिस और सहायक पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई है. पुलिस ने सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है.
ग्राउंड जीरो पर ईटीवी भारत, जानिए लाठीचार्ज के बाद सहायक पुलिसकर्मियों का दर्द
रांची के मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें सहायक पुलिसकर्मी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. एसएसपी और एसपी के समझाने के बाद भी सैकड़ों की संख्या में सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, कोरोना रोकथाम को लेकर पुख्ता इंतजाम
सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज
पिछले कई दिनों से रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य के विभिन्न जिलों के सहायक पुलिसकर्मी आंदोलन कर रहे हैं. यह सभी लोग सरकार से स्थायी करने की मांग पर कर रहे हैं. शुक्रवार को आंदोलन कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी और सहायक पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंचे एसएसपी और एसपी ने सहायक पुलिसकर्मियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सैकड़ों की संख्या में सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है. फिलहाल मोराबादी मैदान में अफरा-तफरी की स्थिति मची हुई है.